डेलापीर चौराहा पर होमगार्ड ने सरदार की फेंकी पगड़ी, जमकर हुआ हंगामा, थाने में रिपोर्ट

Raj Bahadur's picture

RGANews

डेलापीर मंडी चौराहे के पास सुबह 10:15 बजे दो होमगार्डों ने ट्रक चालकों से वसूली को लेकर बखेड़ा खड़ा कर दिया। डंडे से एक ट्रक चालक को बुरी तरह पीटने लगे। इससे वहां जाम लग गया।

प्रियदर्शनी नगर निवासी जगजीत सिंह की कार भी जाम में फंस गई। उन्होंने होमगार्ड से कार के सामने से हटने को कहा,तो होम गार्ड एमआर शंखधार ने उनके साथ भी अभद्रता कर दी। होमगार्ड की हाथापाई में उनकी पगड़ी जमीन पर गिर गई। जिससे सिख समुदाय में आक्रोश जुट गया। जिसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग मंडी पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। तभी आरोपी होमगार्ड वहाँ से भाग गए। मामले की शिकायत इज्जतनगर थाने में की गई। थाना प्रभारी ने आरोपी होमगार्डों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि अगर आरोपी होमगार्ड के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो इस मामले की पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे। थाने पहुंचने वालों में सिख समुदाय के अमरजीत सिंह,सुखवीर सिंह,त्रिलोचन सिंह, एमपी सिंह, सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.