COVID-19 in UP: उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस तीन लाख के पार, 24 घंटे में 249 लोगों ने दम तोड़ा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़

प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या तीन लाख 4199 है

COVID-19 in UP बीते 24 घंटे में 33574 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 26719 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। बीते 24 घंटे में 249 लोगों ने दम तोड़ा है तीन लाख 4199 एक्टिव केस में से दो लाख 49406 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

लखनऊ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के भय और चिंता के इस माहौल में सुकून की कुछ आस नजर आई है। उत्तर प्रदेश में सोमवार को लगातार दूसरा दिन था, जब चौबीस घंटे में नए संक्रमितों की संख्या में कुछ गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को जो आंकड़ा 38055 पर था, वह घटकर 33574 पर आ गया। हालांकि, मृत्यु दर अभी भी चुनौती बनी हुई है। एक दिन में सर्वाधिक मौतों के मामले में कानपुर नगर ने लखनऊ को भी पीछे छोड़ दिया है।

उत्तर प्रदेश प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या तीन लाख चार हजार 199 है। बीते 24 घंटे में 33574 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 26719 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं। पूरे प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित लखनऊ में मिल रहे हैं। सोमवार को यहां 4566 नए संक्रमित मिले। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 249 लोगों ने दम तोड़ा है जबकि अन्य गंभीर लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदेश के तीन लाख चार हजार 199 एक्टिव केस में से दो लाख 49 हजार 406 लोग होम आइसोलेशन में हैं। सरकार के कोरोना कर्फ्यू लगाने के बाद से संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कुछ कम जरूर होगा।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि लोग मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। इस दूसरी लहर में किसी भी तरह से लक्षण नहीं दिख रहे हैं। इसी कारण काफी लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं। बीते एक दिन में 186346 नमूनों की कोरोना जांच की गई। अब तक कुल 39957293 जांचें हो चुकी हैं। इसी तरह टीकाकरण का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। अब तक 9783416 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज, 2000464 को दूसरी डोज दी चुकी है। कुल 11783880 टीके लगाए जा चुके हैं।

प्रदेश भर में 33574 नए संक्रमित पिछले चौबीस घंटे में पाए गए। बेशक, यह संख्या भी बहुत ज्यादा है, लेकिन सुकून की बात यह है कि शनिवार को तो जैसे कोरोना बम फूटा था। सूबे में 38055 नए संक्रमित पाए गए थे। उसकी तुलना में रविवार की रिपोर्ट में यह आंकड़ा कुछ कम यानी 35614 हुआ और सोमवार को कुछ और कम हो गया। इससे उम्मीद तो की ही जा सकती है कि ऐसे ही नए संक्रमितों की संख्या कुछ काबू हो तो हालात में कुछ सुधार आना शुरू हो। हालांकि, कहर बनी संक्रमण की इस दूसरी लहर में मृत्यु दर काफी डरा रही है। यह कम होने का नाम नहीं ले रही। शनिवार को 223, रविवार को 208 तो सोमवार को फिर प्रदेश में 249 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई। अब कुल सक्रिय केस 304199 हो चुके हैं। बीते चौबीस घंटे में 26719 संक्रमित स्वस्थ हुए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 804563 लोग कोरोना के कष्ट से निजात पा चुके हैं।

पूरे प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित लखनऊ में मिल रहे हैं। सोमवार को यहां 4566 नए केस मिले। प्रयागराज में 1113, कानपुर नगर में 2040, वाराणसी में 1838, मेरठ में 1290, गौतमबुद्ध नगर में 655, गोरखपुर में 1539, गाजियाबाद में 370, बरेली में 919, झांसी में 1024, मुरादाबाद में 1020,आगरा में 565, मुजफ्फरनगर में 936, सहारनपुर में 501, बलिया में 519, अलीगढ़ में 222, लखीमपुर में 562, जौनपुर में 432, गाजीपुर में 566, रायबरेली में 376, शाहजहांपुर में 940, चंदौली में 581, आजमगढ़ में 259, सुल्तानपुर में 540, सोनभद्र में 269, गोंडा में 220, बिजनौर में 487 मरीज मिले हैं। सबसे कम 27 संक्रमित अंबेडकरनगर में पाए गए हैं।

प्रदेश में अब तक 11414 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को 249 लोगों की मौत हुई। इसमें लखनऊ में 21, प्रयागराज में 11, कानपुर नगर में 28, वाराणसी में 19, मेरठ में 11, गौतमबुद्ध नगर में 15, गोरखपुर में सात, गाजियाबाद में दो, बरेली में तीन, झांसी में पांच, मुरादाबाद में एक, आगरा में तीन, मुजफ्फरनगर में आठ, लखीमपुर खीरी में तीन, बलिया में चार, जौनपुर में दो, बाराबंकी में दो, रायबरेली में चार, मथुरा में चार, शाहजहांपुर में तीन, चंदौली में एक, देवरिया में दो, इटावा में पांच, हरदोई में एक, प्रतापगढ़ में एक, उन्नाव में दो, गोंडा में आठ, सीतापुर में तीन, बस्ती में तीन, कुशीनगर में एक, फर्रुखाबाद में एक, बांदा में 11, बदायूं में चार, औरैया में तीन, जालौन में छह और अमेठी में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.