![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_04_2021-corona_infected_21603642.jpg)
RGA न्यूज़
कोरोना संक्रमित को अस्पताल में भर्ती करने ले जाते चिकित्सक।
AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में शुक्रवार को 07 मौत दर्ज की गईंं हैं। शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 893 केस आए। एक्टिव केस बढ़कर 4544 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 20455 पर। मौत का आंकड़ा 264 पर पहुंच चुका है।
आगरा रिकॉर्ड ध्वस्त हो भी रहे हैं तो किस मामले में, कोरोना वायरस के। यदि कोई अच्छी बात होती तो शहरवासी गर्व भी करते। यहां तो अब हर घर में वाशिंदे सहमे हुए हैं। शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक 893 केस आने से लोग अंदर तक हिल गए हैं। भर्ती करने के कोई इंतजाम नहीं। ऑक्सीजन के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं और पंचायत चुनाव की मतगणना नजदीक है। इससे पहले गुरुवार को 722 रिपोर्ट हुए थे। अब तक कुल संक्रमित 20455 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 4544 हो गए हैं। शुक्रवार को 07 मौत और होने से सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 264 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 15647 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। शुक्रवार तक 736227 लोगों की जांच हो चुकी है। गुरुवार को 730116 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। ठीक होने की दर मामूली बढ़कर 76.49 फीसद पर आ चुकी है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
अप्रैल में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 अप्रैल, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10739, 177 की मौत, 10428 लोग हुए ठीक।
02 अप्रैल, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10788, 178 की मौत, 10437 लोग हुए ठीक।
03 अप्रैल, 68 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10856, 178 की मौत, 10447 लोग हुए ठीक।
04 अप्रैल, 58 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10914, 179 की मौत, 10467 लोग हुए ठीक।
05 अप्रैल, 72 नए, कुल कोरोना संक्रमित 10986, 180 की मौत, 10471 लोग हुए ठीक।
06 अप्रैल, 82 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11068, 180 की मौत, 10492 लोग हुए ठीक।
07 अप्रैल, 73 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11141, 180 की मौत, 10505 लोग हुए ठीक।
08 अप्रैल, 43 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11184, 180 की मौत, 10518 लोग हुए ठीक।
09 अप्रैल, 67 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11251, 180 की मौत, 10534 लोग हुए ठीक।
10 अप्रैल, 102 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11353, 180 की मौत, 10548 लोग हुए ठीक।
11 अप्रैल, 119 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11472, 181 की मौत, 10609 लोग हुए ठीक।
12 अप्रैल, 130 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11602, 182 की मौत, 10669 लोग हुए ठीक।
13 अप्रैल, 197 नए, कुल कोरोना संक्रमित 11799, 182 की मौत, 10708 लोग हुए ठीक।
14 अप्रैल, 242 नए, कुल कोरोना संक्रमित 12041, 183 की मौत, 10788 लोग हुए ठीक।
15 अप्रैल, 295 नए, कुल कोरोना संक्रमित 12336, 183 की मौत, 10863 लोग हुए ठीक।
16 अप्रैल, 346 नए, कुल कोरोना संक्रमित 12682, 185 की मौत, 10929 लोग हुए ठीक।
17 अप्रैल, 398 नए, कुल कोरोना संक्रमित 13080, 188 की मौत, 10986 लोग हुए ठीक।
18 अप्रैल, 448 नए, कुल कोरोना संक्रमित 13528, 192 की मौत, 11048 लोग हुए ठीक।
19 अप्रैल, 469 नए, कुल कोरोना संक्रमित 13997, 197 की मौत, 11148 लोग हुए ठीक।
20 अप्रैल, 493 नए, कुल कोरोना संक्रमित 14490, 199 की मौत, 11297 लोग हुए ठीक।
21 अप्रैल, 566 नए, कुल कोरोना संक्रमित 15056, 203 की मौत, 11442 लोग हुए ठीक।
22 अप्रैल, 546 नए, कुल कोरोना संक्रमित 15602, 208 की मौत, 11648 लोग हुए ठीक।
23 अप्रैल, 594 नए, कुल कोरोना संक्रमित 16196, 212 की मौत, 12109 लोग हुए ठीक।
24 अप्रैल, 530 नए, कुल कोरोना संक्रमित 16726, 217 की मौत, 12373 लोग हुए ठीक।
25 अप्रैल, 437 नए, कुल कोरोना संक्रमित 17163, 223 की मौत, 12743 लोग हुए ठीक।
26 अप्रैल, 487 नए, कुल कोरोना संक्रमित 17650, 230 की मौत, 13203 लोग हुए ठीक।
27 अप्रैल, 494 नए, कुल कोरोना संक्रमित 18144, 241 की मौत, 13569 लोग हुए ठीक।
28 अप्रैल, 696 नए, कुल कोरोना संक्रमित 18840, 251 की मौत, 14259 लोग हुए ठीक।
29 अप्रैल, 722 नए, कुल कोरोना संक्रमित 19562, 257 की मौत, 14892 लोग हुए ठीक।