इंदौर में ब्लड बैंकों में खत्म हो रहा स्टाक, कोरोना का टीका लगवाने के पहले कर दीजिए रक्तदान

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

इंदौर की ब्लड बैंक आमजन से कर रही अपील

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डा. अशोक यादव बताते हैं रक्त देने वालों की संख्या में काफी कमी आ गई है। हम जितनी उम्मीद करते हैं उससे आधा भी रक्तदान नहीं हो रहा।

इंदौर अगर आप रक्तदाता हैं और कोरोना की वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं, तो पहले जाकर रक्तदान कर दीजिए, अन्यथा वैक्सीन लगने के बाद आप अगले 28 दिन तक रक्तदान नहीं कर सकेंगे। वस्तुत: कोरोना संक्रमण के कारण ब्लड बैंकों में रक्त की कमी आने लगी हैं क्योंकि रक्तदान करने वालों की संख्या काफी कम हो गई है। अगर ऐसा ही रहा तो अगले कुछ दिनों में ब्लड बैंक का स्टाक खत्म हो जाएगा और एक नई समस्या खड़ी हो जाएगी।

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर स्थित महाराजा यशवंतराव (एमवाय) अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डा. अशोक यादव बताते हैं, रक्त देने वालों की संख्या में काफी कमी आ गई है। हम जितनी उम्मीद करते हैं, उससे आधा भी रक्तदान नहीं हो रहा। लाकडाउन के पहले तक ऐसा नहीं था। तब अस्पतालों में जितनी आवश्यकता होती थी, उतना रक्त दान में मिल जाता था। इससे रोटेशन बना रहता था। लोगों में कोरोना को लेकर डर है लेकिन इस दौर में सभी ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान करना पूरी तरह सुरिक्षत हैं।

वैक्सीन की हर डोज के बाद 28 दिन का गैप जरूरी

नेशनल ब्लड ट्रांसमिशन काउंसिल की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति का रक्त 28 दिन तक नहीं ले सकते हैं। दोनों चरण की वैक्सीन के बाद यह अवधि 56 दिनों की हो जाएगी। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान कर दें। इसलिए जरूरी रक्तदान इंदौर में इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण सर्जरी पर रोक लगी है, लेकिन थैलेसीमिया, कैंसर, गर्भवती स्त्री, सड़क दुर्घटना आदि के मामलों में रक्त की मांग बनी हुई है। ब्लड बैंक अभी अपने स्टाक में से ब्लड दे रहे हैं लेकिन आगे भी जरूरत बनी रहेगी। बैंक में रखे रक्त की एक्सपायरी 35 से 40 दिन की ही रहती है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.