![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
मानसून की दस्तक पर रेलवे ने भी जलभराव की समस्या से निजात को अलर्ट जारी किया है। बरसात में ट्रैक पर पानी भरने की रेल कंट्रोल तक लगातार सूचनाएं पहुंचती हैं। बरसात में ट्रैक के आसपास की मिट्टी धसने का भी खतरा बढ़ जाता है।
रेल अधिकारियों का कहना है, बरेली सेक्शन में कई ऐसी जगह हैं, जहां पर बरसात के मौसम में ट्रैक के किनारे बरसात का पानी जमा होता है। ट्रैक तक पानी पहुंचने से पटरी धसने का डर रहता है। ऐसे स्थानों को रेल पथ निरीक्षक और पीडब्ल्यूआई से चिन्हित करके सुधार को निर्देश दिए हैं। पानी के निकास को नालियां बनाने को कहा गया है। जिससे ट्रैक पर पानी न पहुंचे। रेल पुलियों के माध्यम से बरसात का पानी निकलता रहे। जहां सिग्नल पैनल लगे हैं, वहां विशेष इंतजाम करने को कहा गया है। पैनल में पानी पहुंचने पर सिग्नल ठप हो जाते हैं। जिससे गाड़ियों का संचालन प्रभावित होता है। मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, रोजा, बालामऊ, हरदोई, सीतापुर आदि रेल सेक्शनों पर ट्रैक किनारे बनी पुलियों की सफाई को आदेश दिए गए हैं। जब पुलियां साफ होंगी तो जल भरा नहीं होगा। रेल ट्रैक तक पानी नहीं पहुंचेगा।