![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_05_2021-corona_pool_test_21622281.jpg)
RGA news
AGRA CoronaVirus News Update: आगरा में आई राहत, कोरोना वायरस के नए केस 200 से नीचेआगरा में अब तक 19 हजार से लोग इस संक्रमण पर फतह हासिल कर चुके हैं।
AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में शुक्रवार को 03 मौत दर्ज की गईंं थीं। शुक्रवार को 198 नए केस आए हैं। एक्टिव केस घटकर 2421 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 23051 पर। मौत का आंकड़ा 292 पर पहुंच चुका है।
आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए केसों से ज्यादा अब पुराने मामले ठीक हो रहे हैं। आगरा में अब तक 20 हजार से लोग इस संक्रमण पर फतेह हासिल कर चुके हैं। शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक 198 नए केस आए हैं। गुरुवार को 234 केस सामने आए थे। अब तक कुल संक्रमित 23051 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में भी जबरदस्त गिरावट है, यह घटकर 2421 रह गए हैं। शुक्रवार को तीन मौत रिपोर्ट हुई हैं, सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 292 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 20338 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। शुक्रवार तक 774726 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। गुरुवार तक 770114 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 88.23 फीसद पर आ चुकी है।
Ads by Jagran.TV
4723 सैंपल की जांच, तीन से चार दिन बाद मिल रही रिपोर्ट
कोरोना के केस कम होने के साथ ही जांच कराने वालों की संख्या भी कम हो रही है। गुरुवार को 4723 लोगों की कोरोना की जांच की गई। मगर, कोरोना के सैंपल की संख्या कम होने के बाद भी रिपोर्ट तीन से चार दिन बाद मिल रही है। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों को समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़ें
AGRA CoronaVirus News Update: आंशिक कर्फ्यू कर रहा काम, आगरा में घटे कोरोना वायरस के केस
AGRA CoronaVirus News Update: आंशिक कर्फ्यू कर रहा काम, आगरा में घटे कोरोना वायरस के केस
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
मई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 मई, 647 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21102, 269 की मौत, 16456 लोग हुए ठीक।
02 मई, 649 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21751, 275 की मौत, 17093 लोग हुए ठीक।
03 मई, 396 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22147, 279 की मौत, 17737 लोग हुए ठीक।
यह भी पढ़ें
Agra Air Pollution: बारिश की बूंदों ने सुधार दी आगरा की आबोहवा, एक्यूआइ 100 से नीचे
Agra Air Pollution: बारिश की बूंदों ने सुधार दी आगरा की आबोहवा, एक्यूआइ 100 से नीचे
04 मई, 267 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22414, 282 की मौत, 18500 लोग हुए ठीक।
05 मई, 205 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22619, 285 की मौत, 19207 लोग हुए ठीक।
06 मई, 234 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22853, 289 की मौत, 19823 लोग हुए ठीक।