![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली: शहनाज पत्नी श्री सगीर अहमद निवासी न्यू कटिहार थाना किला नेकी SSP से शिकायत स्वराज ने बताया कि मेरे पति सगीर अहमद गंगा शील अस्पताल डीडी पुरम बरेली में भर्ती है प्रार्थी ने जब अपने पति को भर्ती कराया था तो डॉक्टर निशांत गुप्ता ने इलाज का सारा खर्चा ₹15000 इसमें दवाई आदि भी शामिल थी इलाज से प्रार्थी संतुष्ट नहीं हुई क्योंकि मरीज नहीं सुधार नहीं हुआ इसलिए उसने डॉ निशांत गुप्ता से सगीर अहमद को छुट्टी करने को कहा तब डॉक्टर निशांत गुप्ता प्राथमिक को ₹80000 का बिल बताया फिर उसके बाद कहा कि पहले यह पैसा जमा करो तब तुम्हारे पति की छुट्टी करूंगा जब तक वह मेरे पास रहेगा अगर तुम ने पैसा नहीं दिया तो तुम्हारे पति की हालत बनने वाली कर दूंगा प्रार्थी ने पैसा देने में असमर्थता जताई दो डॉक्टर निशांत गुप्ता ने प्रार्थनी से बदतमीजी की और अस्पताल के स्टाफ द्वारा पिटवा कर अस्पताल से बाहर फिकवा दिया तथा महिला तीमारदारों से छेड़छाड़ की गई प्रार्थी को अपने पति की जान का खतरा है जिसकी शिकायत उसने थाने जाकर की किंतु उसकी सुनवाई नहीं हुई इसलिए आपके पास आई है श्रीमान जी से प्रार्थना है कि डॉ निशांत गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी शिकायत दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए प्रार्थनी के पति को उसकी कैद से रिहा करवाने की कृपया करें।