
RGANews
उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के कामर्शियल विभाग की ओर से बरेली जंक्शन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें रेल राजस्व बढ़ोतरी के लिए बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। सीनियर डीसीएम विवेक शर्मा की ओर से कर्मचारियों को ट्राफी प्रदान की गईं। 3 लाख 68 हजार 20 रुपये की सबसे अधिक राजस्व वसूली पर विपिन तिवारी को पुरस्कार मिला।। महिला टीटीई स्टाफ़ में रजनी बाला ने सबसे अधिक कलेक्शन में एक लाख 10 हजार नब्बे रुपये का राजस्व वसूला। टिकट बुकिंग ऑफिस में अवधेश वर्मा को सबसे अधिक तेइस हजार तीन सौ तितालिस टिकट बाँटने पर सम्मानित किया गया। आरक्षण कार्यालय में अनीता महाजन को सबसे अधिक दो हजार अट्ठासी मांगपत्र के लिए ट्राफी प्रदान की गई। सम्मान समारोह में वाणिज्य निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, संजीव दुबे, सीआईटी एके चौबे, सीबीएस राजेश कुमार और सीआरएस सबाजीत मौजूद आदि थे।