RPF के कांस्टेबल से दोस्ती पड़ी महंगी धोना पड़ा पत्नी से हाथ

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत 

बरेली: अनमोल गुप्ता पुत्र श्री राज किशन गुप्ता निवासी सुभाष नगर ने SSP से की शिकायत अनमोल गुप्ता ने बताया कि 297 सिविल लाइंस बरेली का निवासी हूं वर्तमान में सुभाष नगर पुलिया आरपीएम लाइन साईं मंदिर के सामने किराए के मकान पर रहता है प्रार्थी बरेली जंक्शन से कत्लखाना पर टैंपू किराए का चलाकर गुजारा करता है दिमाग 276 2018 को आरपीएफ कॉन्स्टेबल शीतल प्रसाद जो कि बरेली जंक्शन पर तैनात है सुबह जब मैं सोकर उठा तो मैंने आपको अपनी पत्नी ज्योति गुप्ता के साथ अश्लील हरकत करते हुए देखा जब मैंने उससे पूछा तो मुझे गाली गलौज गोली मारने की धमकी देता हुआ भाग गया उसी दिन शाम को जब मैंने अपनी पत्नी से पूछा कि वह क्या कर रहा था तो फोन करके बुला लिया उसने आकर घर की कुंडी बंद करके मुझे बुरी तरीके से मारा और मेरी पत्नी ने भी उसका सहयोग किया मेरी पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध है इस संबंध में थाना सुभाषनगर  मुकदमा संख्या 0 422 बटा 18 धारा 323 504 506 452 354 आई PC कायम कराया है जिस की विवेचना SI अनुज कुमार कर रहे हैं तभी से लगातार IPS कांस्टेबल शीतल प्रसाद अपने साथियों समेत मुझे केर का धमकी दे रहा है कि मुकदमा वापस ले लो वरना गोली मारकर हत्या कर दूंगा मैं अपनी जान बचाकर छुटका घूम रहा हूं प्रार्थी के घर के सामने आरपीएफ लाइन नहीं रहता है अतः महोदय से निवेदन है कि इस का सरकारी आवास खाली कराया जाए जिससे मेरी जान माल की रक्षा हो सके अगर यह रहा तो मेरे मुकदमे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा तथा मेरे साथ कोई भी गंभीर घटना होने पर प्रशासन व शीतल प्रसाद और मेरी पत्नी ज्योति गुप्ता पूरी तरीके से जिम्मेदार होंगे प्रार्थी के पिता को छोटे भाई को भी जान को खतरा है वह कोई भी षड्यंत्र रच सकता है मैं इस समय अपने भाई और पिता के साथ पर है अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.