ईद को लेकर शाहदाना बली वेलफेयर सोसाइटी ने की मीटिंग

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा

बरेली आज दिनक,9,5,21को,दरगाह शाहदाना वली परिसर में शाहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी ने एक मीटिंग कर सचिव वसी अहमद वारसी ने लोगों से अपील की कोविड-19 ,कोरोन महामारी के चलते हिंदुस्तान के हालात बहुत नाजुक हैं इस आबिदा में हम सबको चाहिए अबकी बार ईद बड़ी सादगी के साथ मनाए और जो पैसा हम लोग ईद में कपड़े वगैरह बना कर खर्च करते हैं उससे अपने आसपास के गरीब गुरबा लोगों की मदद करें और गाइड लाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं मांस का उपयोग करें सैनिटाइज का इस्तेमाल करे,क्योंकि सरकार की नजर में आप एक अकड़ा हो लेकिन अपनी फैमली के लिए उनकी दुनिया हो,अपने आप को सेफ करे और अपनी फैमली सेफ करे और अबकी बार कोरोना महामारी के चलते समिति ने यह फैसला लिया है जो कोमी यक जेहेती ईद मेला इस्लामिया इंटर कॉलेज में हर साल लगता है वो  इस बार कोविट,19,महामारी के वजा से नहीं  लगाया जाएगा  दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाजिद खान ने बताया के हर साल दरगाह पर रोजा अफ्तियार के प्रोग्राम होते थे इस साल कोई प्रोग्राम नहीं किया गया है आज  माजिद में कुरान मुकमल भी बड़ी सादगी से किया गया और हिंदुस्तान में अम्नो अमान भाई चारा वा कोरोना के खात्मे के लिए खुसूसी दुआ की गई , महामारी से बचने के लिए हम सब को एक साथ मिलकर गाइडलाइन का पालन करना होगा तभी हम इस बीमारी से महफूज़ रहेंगे ,ईद की नमाज के बाद सभी मस्जिदों के इमाम मो से यह गुज़ारिश है इस मुजी बीमारी के खात्मे के लिए खुसूसी दुआ करे मीटिंग में मुख्य रूप से,हाजी अबरार, युसूफ इब्राहिम,शीरोजा सैफ कुरेशी,इरफान घोसी, मिर्ज़ा शहाब बेग,वसी खा,मिर्जा मुकर्रम बेग,वसी अहमद आदि मोजूद रहे

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.