अंतिम शब्द: मौत ने चुपके से जाने क्या कहा कि जिंदगी खामोश होकर रह गई

Praveen Upadhayay's picture

अंतिम शब्द

मौत ने चुपके से जाने क्या कहा कि जिंदगी खामोश होकर रह गई

 मौत एक ऐसी सच्चाई है जिससे हर किसी का सामना होना है कब कहां कैसे कोई नहीं जानता पर यह बात तय है कि जब से सामना होगा तू जिंदगी हमेशा हमेशा के तू जिंदगी हमेशा हमेशा के लिए खामोश हो जाएगी एक ऐसी गहरी चुप्पी साध लेगी जिसके बाद हर अंक ही बात अनकही रह जाएगी तो आइए आज तो आइए आज जानते हैं कुछ प्रसिद्ध लोगों के अंतिम शब्द जो उन्होंने जो उन्होंने इस खामोशी के आगोश में जाने से पहले कहे इन शब्दों में कहीं आपको अफसोस सुनाई देगा तो कहीं वह कहीं दर्द कहीं आपको अफसोस सुनाई देगा तो कहीं वह कहीं दर्द कराह सुनेगी तो कहीं पश्चाताप कहीं हार की निराशा दिखेगी तो कहीं अधूरे पन की झलक पर इन उदासीन स्वरों के बीच कुछ स्वर ऐसे भी कुछ स्वर ऐसे भी सुनेंगे जो उत्साह जोश उमंग आनंद पूर्णता से पूर्णता से भरे होंगे आप इनको पढ़कर विचार कीजिएगा कि आप अपने कि आप अपने अंतिम शब्दों को कैसा चाहेंगे

 इंग्लैंड की महारानी

 मेरी मेरी सारी संपत्ति असबाब अब अब अब मेरे किसी काम का नहीं मैं इससे जीवन नहीं खरीद सकती

 रोमन राजा

 अब विलाप व विषाद के अतिरिक्त मेरे पास कुछ नहीं है  मैं जीवन भर सोचता रहा कि मैं राजा हूं पर मौत ने बदला दिया असल राजा मैं नहीं भगवान है

सदी के बेहतरीन संगीतकार

 मृत्यु का स्वाद अब मेरे होठों पर है मैं जान चुका हूं कि इसमें कुछ

 बेहतरीन संगीतकार

 मृत्यु का स्वाद अब मेरे होठों पर है मैं जान चुका हूं कि इसमें कुछ 

भी भौतिक या पार्थिक नहीं है

 महारानी एलिजाबेथ के समय के इंग्लैंड के विख्यात के इंग्लैंड के विख्यात अन्य बेशक

 यह मौत एक कड़वी औषधि है पर मुझे यकीन है कि मेरे सभी रोगों और दुखों का बेहतरीन इलाज है

 फ्रांस के राजा

 जब उनके मुलाजिम उन्हें मृत्यु शैया पर देख कर रो रहे थे तो उन्हें डांटते हुए लुईस बोले तुम  यू क्यों रहे हो क्या तुम्हें लगा था कि  मैं अजर अमर हूं तुम तुम क्या सोचते हो क्या ईश्वर भूल जाएगा कि मैंने आज तक उनके लिए क्या-क्या किया है

 विलियम सरोयन(1908-81) अमेरिकी नाटककार

 मुझे मालूम था कि हर किसी को मौत आनी है पर फिर भी ना जाने क्यों मुझे मुझे लगता रहा कि मैं इस अटल नियम का अपवाद रहूंगा पर अब पर अब जब मृत्यु मुंह खोले मेरे सामने खड़ी है तो मैं क्या करूं

 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.