
बरेली: इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधान लिपिक वरिष्ठ समाजसेवी नाजिम की आयु के 7 वर्ष पूर्ण होने पर नियमानुसार आज 30 से 2018 के अवसर पर एक समारोह का आयोजन कॉलेज परिसर में हुआ प्रधानाचार्य श्रीमती चमन जहां की अध्यक्षता में जिस का संचालन शाजिया इरफान माजिद खाबारी बारी से किया सर्वप्रथम छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात विद्यालय की अध्यापिकाओं ऑल स्टाफ ने फूलों के हार गुलदस्तों और बुके देकर उनका स्वागत किया प्रधानाचार्य श्रीमती चमन जहां ने विद्यालय में उनके 38 वर्ष 10 माह की सेवाओं और उनके कार्य एवं व्यवहार पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सायमा अजमल ने प्रधानाचार्य द्वारा लिखित एवं दिया जाने वाला प्रसारित पत्र बहुत ही मनोहारी अंदाज में पढ़कर सुनाया इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यालय सहायक माजिद खान ने कहा कि हमने अपने प्रधान लिपिक के साथ आपसी तालमेल और बहुत कुछ उनसे सीकर कॉलेज कार्यालय को शासन प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार बहुत ही व्यक्तिगत ढंग से चलाया उनके दौर में विद्यालय को हाईस्कूल विज्ञान वर्ग की विज्ञान वर्ग की ओर व्यावसायिक शिक्षा की मान्यता के संबंध में प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य के सहयोग से कॉलेज का जो विकास और छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है वह अपने आप में एक उदाहरण है वह कॉलेज के इतिहास में याद किए जाएंगे उनका स्वागत करने उनके सम्मान में बोलने वालों में श्रीमती चमन जहां श्रीमती पूर्णिमा सिंह श्रीमती सवार जी खान सुबोध माजिद नवीन ताज जेबा ताज निकहत हामिद आसमा खान आदि थी।