RGA न्यूज बरेली: दरगाह के मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया है कि दरगाह शाहदाना वली,का 70वीं का उर्स शुरू 30 जून से 4 जुलाई तक चलेगा शाहदाना वली के उर्स ए मुबारक की शुरुवात बाद नमाज ए फज्र तिलावते कलाम ए पाक से हुई दिनभर मजार ए मुबारक पर हाजिरी देने वालों का तांता लगा रहा बाद नमाज ए असर मिला दे पाक का नजराना पेश किया गया बाद नमाज मगरिब लंगर ए आम तस्कीन किया गया बाद नमाज ए ईशा तकरीर का प्रोग्राम शुरू हुआ जिसकी सदारत जा,नशीन दरगाह तहसीनी के सूफी मौलाना रिजवान रजा खां ने की जिसमें मुफ्ती अफरोज साहब मौलाना सुजाता खा नश्तर बरेलवी साहब ने कहां की इस्लाम भलाई को करने की सीख देता है इस्लाम की बुलंदियां इल्म पर हैं इसी लिए इल्म को हर सूरत मैं हासिल करो बुजुर्ग गाने दिन की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहां है अल्लाह की रस्सी को मजबूती से पकड़ो इंशा अल्लाह हर मंजिल आसान हो जाएगी खिदमतगारो में मुक्तावली अब्दुल वाजिद खान नूरी वसी अहमद वारसी सदर यूसुफ इब्राहिम गफूर पहलवान प्रशासनिक सलाहकार सलीम सुभानी जावेद खान अब्दुल सलाम नूरी सलीम रजा हाजी नईम वारसी अकरम वारसी शीरोज सैफ कुरैशी हाजी अबरार खान भूरा साबरी सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे ।
दरगाह शहदाना वली साहब का 70वां उर्फ 30 जून से 4 जुलाई तक चलेंगे
Jun
30
2018
By Praveen Upadhayay
News Category:
Place: