![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_05_2021-viratkohliap1_21666418.jpg)
RGA news
उमेश यादव ने कहा कि एक गेंदबाज या फिर बल्लेबाज अगर पूरी तरह से फ्री होकर खेलता है तो निश्चित तौर पर वो अपना बेस्ट देता है। जब टीम को कोच व कप्तान का सपोर्ट पूरी तरह से होता है तो उसका अहसास काफी अलग होता है बरेली भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। सिर्फ अपनी ही धरती पर नहीं विदेश में भी टीम इंडिया का डंका बज रहा है। इस साल की बात करें तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया और फिर उसके बाद इंग्लैंड की टीम को अपनी धरती पर तीनों प्रारूपों में जबरदस्त तरीके से मात दी।
भारतीय टीम की इस सफलता का क्रेडिट अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कप्तान विराट कोहली व कोच रवि शास्त्री को दिया है। उमेश यादव के मुताबिक विराट और शास्त्री खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने की पूरी छूट देते हैं और यही वजह है कि, खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। उमेश यादव ने पीटीआइ से बात करते हुए कहा कि, रवि शास्त्री और विराट कोहली ने काफी मेहनत की है। कोहली ने जिस तरह से टीम को संभाला और कप्तानी की वो तो शानदार है ही साथ ही उन्होंने कोच के साथ मिलकर खिलाड़ियों को जो आजादी दी और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया उससे काफी असर हुआ।
उन्होंने कहा कि, एक गेंदबाज या फिर बल्लेबाज अगर पूरी तरह से फ्री होकर खेलता है तो निश्चित तौर पर वो अपना बेस्ट देता है। जब टीम को कोच व कप्तान का सपोर्ट पूरी तरह से होता है तो उसका अहसास काफी अलग होता है। अच्छे माहौल की वजह से सभी खिलाड़ियों का आपस में तालमेल रहता है और इसका क्रेडिट पूरी तरह से कोच व कप्तान को दिया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि, उमेश यादव आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए वो भी टीम के साथ 2 जून को इंग्लैंड जाएंगे। उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें भारत वापस आना पड़ा था। इसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे। एक बार वो पूरी तरह से फिट हैं और टीम के लिए प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।