IPL 2021 के बायो बबल पर साहा ने उठाए सवाल, बोले- यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन होता तो बेहतर रहता

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने संकेत दिया है कि आइपीएल 2021 का बायो-बबल पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की तरह फुलप्रूफ नहीं था। इस खिलाड़ी का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो आइपीएल 14 स्थगित होने से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे।

कोलकाता विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने संकेत दिया है कि आइपीएल 2021 का बायो-बबल पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की तरह फुलप्रूफ नहीं था। 36 साल के इस खिलाड़ी का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो आइपीएल 14 स्थगित होने से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। साथ ही वह टूर्नामेंट के बायो बबल पर सार्वजनिक रूप से सवाल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। हालांकि, उन्होंने अप्रत्यक्ष तरीके से ऐसा किया। समाचार एजेंसी पीटीआइ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान साहा ने भारत में बायो-बबल के उल्लंघन के बारे में बात की और कहा कि आइपीएल पिछले साल की तरह यूएई में होता तो बेहतर होता।

इस दौरान साहा ने कहा, 'इसका आकलन करना हितधारकों का काम है, लेकिन मैं केवल इतना कहूंगा कि पिछले साल यूएई में ट्रेनिंग  के दौरान एक भी व्यक्ति मौजूद नहीं होता था, यहां तक कि एक ग्राउंड स्टाफ भी नहीं। यहां लोग, बच्चे आस-पास की दीवारों से झांकते रहते थे। मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन हमने देखा कि 2020 में यूएई में आइपीएल का कैसे सुचारू रूप से आयोजन हुआ और फिर इस साल भारत में यह शुरू हुआ, जब मामले बढ़ रहे थे।'

बंगाल का यह दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली के एक होटल में दो हफ्ते से ज्यादा क्वारंटाइन में रहने करने के बाद कोलकाता में अपने घर पहुंच गया है और आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध है। बायो-बबल पर उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि क्या होता, लेकिन निश्चित रूप से मुझे लगता है कि इस बार भी टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में बेहतर होता। यह हितधारकों को देखना चाहिए था।'

साहा ने 4 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिस दिन टूर्नामेंट के को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि वह अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्हें कोई कमजोरी महसूस नहीं हो रही है। वायरस से अपनी लड़ाई को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे पहले कुछ दिनों में हल्का बुखार था, पांच दिनों के बाद सूंघने की शक्ति चली गई, लेकिन चार दिनों के भीतर यह वापस आ गई। मैं कभी भी मानसिक रूप से परेशान या निराश नहीं था। मैं सामान्य  था। वर्तमान में, मैं घर पर कुछ फिटनेस रूटीन कर रहा हूं, लेकिन वास्तविक फिटनेस ट्रेनिंग मुंबई में टीम में शामिल होने के बाद शुरू होगा।'

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.