
RGANews
ट्रेन हादसों में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक यात्री व एक मजदूर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जीआरपी ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। तहसील भोजीपुरा के सागलपुर निवासी तेजपाल (30) किसान था। रविवार को वह एसआरएमएस स्थित रेलवे क्रासिंग पार करते समय पीलीभीत-बरेली पैसेंजर की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची जीआरपी ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया है।. रसुइया स्टेशन के पास ट्रेन से गिरा छात्र : बिहार के रोहताश का रहने वाला प्रिंस रविवार सुबह रसुइया स्टेशन के पास चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रिंस की मां गिरजा देवी ने बताया कि प्रिंस 11वीं कक्षा का छात्र है। वह अपने बेटे व दो बेटियों के साथ मुगलसराय से आनंदविहार जनसाधारण एक्सप्रेस से जा रही थीं। कोच में ज्यादा भीड़ होने की वजह से प्रिंस दरवाजे के पास खड़ा था। मालगाड़ी से मजूदर के पैर कटे : कस्बा बिशारतगंज के कंधरपुर का रहने वाला ऋषिपाल मजूदरी करता है। रविवार सुबह वह मजदूरी के लिए आंवला जा रहा था। रास्ते में बसाकुंडा स्थित रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी बीच वह एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में ऋषिपाल के दोनों पैर कट गए। आनन-फानन जीआरपी ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।