RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली: सऊदी अरब के रियाद शहर में फसे हाफिजगंज के शमसुल हसन की माँ से की मुलाक़ात शमसुल हसन की भारत वापसी के होंगे प्रयास,आज बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री अताउर्रहमान व समाजसेवी पम्मी खाँ वारसी पीड़ित परिवार के घर पहुँचे और परिवार से मिले,शमसुल हसन की माँ मुख्त्याज़न और भाई मोहम्मद हसन ने पूरे मामले की जानकारी दी,शमसुल हसन ने जो सऊदी अरब से वीडियो भेजी हैं उसको भी दिखाया,वीडियो में उसने अपनी परेशानी घर वालो को बताई हैं, मामले की जानकारी लेने के बाद पूर्वमंत्री अताउर्रहमान और जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खाँ वारसी ने परिवार को मदद का भरोसा दिया कि शमसुल हसन को भारत वापस लाने के पूरे प्रयास किये जायेंगे।