बेलारूस की कार्रवाई पर दुनियाभर की एयरलाइनें लामबंद, उठाई जांच की मांग, कही यह बात

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

वैश्विक एयरलाइनों ने बेलारूस में रेयानएयर जेटलाइनर की जबरन लैंडिंग की घटना की जांच की मांग की है।

वैश्विक एयरलाइनों ने बेलारूस में रेयानएयर जेटलाइनर की जबरन लैंडिंग की घटना की जांच की मांग की है। वहीं संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आइसीएओ) ने कहा कि इस घटना ने मुख्य विमानन संधि का उल्लंघन किया है..

मास्को। संयुक्त राष्ट्र की विमानन एजेंसी ने कहा है कि वह बेलारूस में रेयानएयर जेटलाइनर की जबरन लैंडिंग से बहुत चिंतित है। वैश्विक एयरलाइनों ने इस असाधारण घटना की जांच की मांग की है। बेलारूस ने रेयानएयर जेट को उतरने के लिए मजबूर करने की खातिर झूठे बम की अफवाह फैलाई और विमान लैंड करने के बाद विपक्ष समर्थक पत्रकार को हिरासत में ले लिया।

बेलारूस के अधिनायकवादी राष्ट्रपति के मुखर विरोधी पत्रकार को हिरासत में लेने के लिए विमान को डायवर्ट कर जबरन लैंड कराया गया। बेलारूस के युद्धक विमान ने रेयानएयर की उड़ान का रास्ता रोककर उसे मिंस्क में उतरने के लिए मजबूर कर दिया।

रामन प्रतासेविच पर बेलारूस में मुकदमे चल रहे हैं। अभियोग साबित होने पर उन्हें 15 साल जेल की सजा हो सकती है। वे रेयानएयर की उड़ान से एथेंस (ग्रीस) से लिथुआनिया की राजधानी विलनुस जा रहे थे। लेकिन, रास्ते में ही विमान का रूट बदलकर इसे मिंस्क ले जाया गया और प्रतासेविच को हिरासत में ले लिया गया।

पक्षियों और पश्चिमी देशों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे सरकार द्वारा विमान को हाइजैक करना करार दिया है। आयरलैंड के विदेश मंत्री सिमोन कोवेनी ने कहा कि यह स्पष्टत: सरकार द्वारा विमान में डाका डालने जैसा है।

संयुक्त राष्ट्र के अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आइसीएओ) ने कहा कि इस घटना ने मुख्य विमानन संधि का उल्लंघन किया है, जो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बनाई गई अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का हिस्सा है। इसने कहा, आइसीएओ रेयानएयर विमान और उसके यात्रियों की जबरन लैंडिंग से बहुत चिंतित है, जो स्पष्ट रूप से शिकागो कन्वेंशन का उल्लंघन है।

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा, हम नागरिक विमान की लैंडिंग में किसी भी हस्तक्षेप की कड़ी निंदा करते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों के प्रतिकूल है। रेयानएयर के विमान को इस तरह लैंड कराने की दुनिया के विभिन्न देशों और संगठनों ने आलोचना की है। यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष चा‌र्ल्स मिशेल ने अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि विमान की जबरन लैंडिंग से वे बहुत चिंतित हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.