![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
02 जुलाइ से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान-
बरेली 02 जुलाई। जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह ने क्यारा ब्लांक के सिमराबोरी ग्राम के प्राथमिक विधालय में संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारम्भ किया।
संवाददाता:-अमर जीत सिंह
RGA न्यूज बरेली: जिलाधिकारी ने कहा कि दिमागी बुखार के प्रभावी रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस बार सरकार ने इस अभियान को पूरे माह चलाने का फैसला लिया है। आज 2 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा।
जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपेक्षा की कि अपने घरो के आस-पास सफाई रखे तथा बच्चों का टीकाकरण करायें विभिन्न विभागीय अधिकारियों यथा कृषि, सिंचाई, पंचायती राज, ग्राम विकास, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग आदि को निर्देशित किया कि अभियान में उनके द्वारा होने वाले कार्यो को गुणवत्ता के साथ ठीक से पूर्ण करें इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी।
जिलाधिकारी ने ग्राम की सफाई कर्मी को सफाई करने के यन्त्र भी दिये। एवं बच्चो की रैली को गांव को प्रेरित करने के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान किये गये कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा रीपोर्ट मांगी है।