असम में चार बार विधायक रहे मजेंद्र नारजारी की कोरोना के बाद की जटिलताओं के चलते निधन

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

असम में चार बार विधायक रहे मजेंद्र नारजारी का कोरोना के बाद की जटिलताओं के कारण निधन हो गया।

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। असम के गोसाईगांव से चार बार विधायक रहे मजेंद्र नारजारी का कोरोना के बाद की जटिलताओं के कारण गुवाहाटी के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया

गुवाहाटी। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। असम के गोसाईगांव से चार बार विधायक रहे मजेंद्र नारजारी (Majendra Narzary) का कोरोना के बाद की जटिलताओं के कारण बुधवार को सुबह गुवाहाटी के एक सरकारी अस्पताल में निधन हो गया। हाल ही में वह कोरोना से संक्रमित हुए थे। बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (Bodoland Peoples' Front, BPF) नेता मजेंद्र ने 68 वर्ष के थे। मजेंद्र नारजारी (Majendra Narzary) के चार बच्चे हैं। उनके निधन पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शोक संवेदना जताई है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.