![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_05_2021-babaramdev_21678597.jpg)
RGA news
योग गुरु बाबा रामदेव और आइएमए के बीच चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
एलोपैथिक चिकित्सा को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव और आइएमए के बीच चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आइएमए के द्वारा बाबा रामदेव को एक हजार करोड रुपये की मानहानि का नोटिस भेजने के साथ ही 15 दिन के भीतर माफी मांगने की मांग की है।
हरिद्वार। एलोपैथिक चिकित्सा को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव और आइएमए के बीच चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक रोज पहले आइएमए के द्वारा बाबा रामदेव को एक हजार करोड रुपये की मानहानि का नोटिस भेजने के साथ ही 15 दिन के भीतर माफी मांगने की मांग की है। बुधवार को बाबा रामदेव का एक और विवादित बयान दे दिया है जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रामदेव कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘किसी के बाप में दम नहीं जो रामदेव को कर सके अरेस्ट’ कर सके।
आइएमए ने बाबा रामदेव को भेजा मानहानि का नोटिस
एलोपैथी पर दिए बयान से नाराज आइएमए उत्तराखंड ने योगगुरु स्वामी रामदेव को मानहानि का नोटिस भेजा है। 15 दिन के भीतर माफी न मांगने और बयान को इंटरनेट मीडिया से न हटाने पर बाबा के खिलाफ एक हजार करोड़ की मानहानि का दावा ठोकने की चेतावनी दी गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) उत्तराखंड के प्रदेश सचिव डॉ. अजय खन्ना की ओर से मंगलवार को बाबा रामदेव को छह पेज का नोटिस भेजा गया। इस नोटिस में उन्होंने कहा कि विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर बाबा के बयान से आइएमए उत्तराखंड से जुड़े दो हजार सदस्यों की मानहानि हुई है। उन्होंने कहा कि एक सदस्य (डॉक्टर) की पचास लाख की मानहानि के अनुसार कुल एक हजार करोड़ की मानहानि का दावा किया जाएगा
नोटिस में कहा गया है कि बाबा रामदेव ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिये ऐलोपैथी चिकित्सकों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। ऐसे में उनके खिलाफ मानहानि के दावे के साथ साथ एफआइआर भी कराई जाएगी। इसके साथ ही नोटिस में बाबा रामदेव को नोटिस मिलने के 76 घंटे के अंदर कोरोनिल किट के भ्रामक विज्ञापन को भी सभी प्लेटफार्म से हटाने को कहा गया है। डॉ. खन्ना ने कहा कि बाबा ने भ्रामक विज्ञापन के जरिये कोरोनिल को कोरोना संक्रमण के विरुद्ध प्रभावी दवा व कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभावों से बचाने वाली दवाई बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी बाबा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।