लखनऊ में मूर्ति रखने को लेकर दो पक्षों में हंगामा-तनाव, पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

लखनऊ के पुराना हैदराबाद कालोनी के काला काकर मोहल्ले की घटना।

पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया पर वह उग्र होते जा रहे थे। इसके बाद पीएसी बुलाई गई। पुलिस और पीएसी के जवानों ने लाठी पटककर भीड़ को तितर बितर किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि लोगों ने नाले के पास अवैध मकान बना रखे हैं।

लखनऊ पुराना हैदराबाद कालोनी के काला काकर मोहल्ले में बुधवार सुबह मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। एक पक्ष के लोग वहां मूर्ति की स्थापना कर रहे थें। वहीं दूसरे पक्ष के लोग इसका विरोध कर रहे थे। दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा-बवाल किया। इस दौरान धक्कामुक्की और नारेबाजी भी जमकर हुई। बवाल की सूचना पर पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने लाठी पटककर हंगामा कर रहे लोगों को भगा दिया। बवाल की आशंका से मौके पर पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इंस्पेक्टर महानगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह काला काकर में नाले के पास सुमित कश्यप और उनके साथी नीम के पेड़ के पास चबूतरा बनाकर मूर्ति स्थापित कर रहे थें। इस पर मोहल्ले में रहने वाले असलम, सब्बू, जमीतुल समेत अन्य लोगों ने विरोध किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शोर सुनकर सुमित पक्ष से करीब 70-80 लोग और दूसरे पक्ष से भी करीब इतने ही लोग इकट्ठे हो गए। वह हंगामा और नारेबाजी कर रहे थे। देखते-देखते दोनों पक्षों में धक्का मुक्की शुरू हो गई। बवाल की सूचना पर इंस्पेक्टर महानगर, एसीपी महानगर समेत भारी पुलिस बल और नगर निगम से एरिया सुपरवाइजर करन पहुंचे।

पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराने का प्रयास किया पर वह उग्र होते जा रहे थे। इसके बाद पीएसी बुलाई गई। पुलिस और पीएसी के जवानों ने लाठी पटककर भीड़ को तितर बितर किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि लोगों ने नाले के पास अवैध रूप से मकान बना रखे हैं। सुमित का कहना है कि नाले के पास नीम के पेड़ के नीचे शंकर भगवान की मूर्ति रखी थी। उसे किसी ने हटा दी। इस कारण वह चबूतरे का निर्माण कर वहां पर मूर्ति स्थापित कर रहे थे। दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था। प्राथमिक जांच में पता चला कि वहां पहले कोई मूर्ति नहीं थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। एहतियातन मौके पर पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.