![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_05_2021-fir_logo_21681204.jpg)
RGA news
लखनऊ केसुशांत गोल्फ सिटी स्थित एडवांस न्यूरो एंड जनरल हास्पिटल में तीमारदारों ने की थी तोड़फोड़।
कोविड 19 वरिष्ठ प्रभारी रोशन जैकब ने जिलाधिकारी को मारपीट के मामले की जांच के निर्देश दिए थे। जिसकी रिपोर्ट के बाद शैला के परिवारीजन सुनील मिश्रा के अलावा 12 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मारपीट धमकी बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एडवांस न्यूरो एडं जनरल हास्पिटल में मंगलवार तड़के मरीज शैला मिश्रा की मौत के बाद उनके तीमारदारों और घर वालों के द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ और कर्मचारियों को पीटने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में कोविड 19 वरिष्ठ प्रभारी रोशन जैकब ने जिलाधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए थे। जिसकी रिपोर्ट के बाद शैला के परिवारीजन सुनील मिश्रा के अलावा 12 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मारपीट, धमकी, बलवा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
न्यूरो सर्जन डा. विनोद तिवारी अर्जुनगंज स्थित एडवांस न्यूरो एंड जनरल अस्पताल के संचालक हैं। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी विजयेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक डा. विनोद ने बताया कि 22 मई को अंबेडकरनगर निवासी शैला मिश्रा को इलाज के लिए भर्ती कराया था। वह कोविड पाजिटिव थीं। हालात बहुत गंभीर थी। उनके स्वजनों को पहले ही बता कि हालत काफी खराब है। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे शैला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद सुनील व उनके शैला के अन्य तीमारदारों अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने तोड़फोड़ की, नर्स, वार्ड ब्वाय और अन्य कर्मचारियों को जमकर पीटा। हमले में कर्मचारी घायल हुए। इसके बाद बिना शव सील किए कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाते हुए चले गए। उन्होंने 13 दिन बाद देख लेने की धमकी भी दी थी। घटना की जानकारी होने पर थाने में तहरीर दी इसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अस्पताल में लगे सीसी कैमरे की भी पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएग
पुलिस के सामने तीमारदार करते रहे मारपीट, बनी रही मूक दर्शक: डा. विनोद तिवारी का आरोप है कि घटना के समय पुलिस पहुंची, लेकिन हमलावरों को रोक नहीं सकी। पुलिस के सामने हमलावर कर्मचारियों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ कर रहे थे, वहीं, पुलिस तमाशबीन बनकर खड़ी रही। इसके बाद मामले की जानकारी कोविड 19 की वरिष्ठ प्रभारी रोशन जैकब को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की। इसके बाद वरिष्ठ प्रभारी ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को मामले की जांच के निर्देश दिए। फिर बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया।