
चीफ एडिटर:RGA न्यूज
_____________________
बरेली: मोदी सरकार का लगभग कार्यकाल पूर्ण होने को है गत कई सरकारों से मोदी सरकार के कार्यकाल में जहां हिंदुत्व और हिंदुत्व की बातें होती हैं शायद इन्हें यह नहीं दिख रहा आए दिन धार्मिक स्थलों से आए दिन मूर्तियां चोरी हो रही हैं मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं हिंदू धर्म पर आए दिन मानसिक चोट पहुंचाई जा रही है इस निवारण हेतु किसी भी नेता को आगे आने की जरूरत नहीं समझी पिछले 4 महीने से कहीं ना कहीं यह घटना देखने को मिल जाती है अभी कुछ दिन पहले कैंट से शनि मंदिर में शनि की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी उसके बाद कुछ दिन पहले ही सिटी श्मशान भूमि भगवान भोलेनाथ की मूर्ति तोड़ दी गई 2 दिन पहले खैर उल्लाह गली मैं राधा कृष्ण मंदिर मंदिर से राधा जी की मूर्ति चोर चुरा ले गए कल रात साहूकारा मंदिर में चोरी हो गई इस सरकार के रहते हिंदू धर्म और धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की घटना कोई अच्छा संकेत नहीं देती है इतने धार्मिक स्थलों पर शरारती तत्वों ने खुराफात मचाई लेकिन किसी भी राजनेता ने इन धार्मिक स्थलों की सुरक्षा हेतु किसी प्रकार का कोई इंतजामात नहीं किया जिसके कारण आए दिन शरारती तक घटना को अंजाम देते रहते हैं प्रशासन को भी चाहिए धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा हेतु पुलिस व्यवस्था की जाए जिससे शरारती तत्वों का तांडव खत्म हो व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा हो।