RGANews
ग्रेड-पे बढ़ाने की मांग को लेकर एक बार फिर लेखपालों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। मंगलवार को तहसील में सम्पूर्ण समाधान होने के बावजूद लेखपाल धरने पर बैठ गए। लेखपालों ने आय-जाति और निवास समेत सभी तरह के प्रमाण पत्रों के आवेदनों पर रिपोर्ट लगानी बंद कर दी है।
पिछले महीने लेखपालों ने 2800 ग्रेड-पे समेत आठ सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। सरकार के भरोसे के बाद लेखपालों ने आंदोलन स्थगित कर दिया था। मगर मांग पूरी नहीं हुईं। मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस होने के बाद बाद भी लेखपाल अपनी मांगों के समर्थन पर कार्य बहिष्कार पर चल गए। तहसीलों में लेखपालों ने धरना देना शुरू कर दिया। सुबह से ही कामकाम बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ई-डिस्ट्रिक्ट स्कीम की ज्यादातर सेवाएं प्रभावित हो गईं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। लेखपालों के रुख से आय-जाति और निवास प्रमाण पत्रों का सत्यापन बंद हो गया है। लेखपालों के विरोध की रिपोर्ट प्रशासन शासन को भेज रहा है।