

RGA news
दोस्त फार लाइफ के साथ ही अब टेली काउंसलिंग से दूर हा रहा छात्रों का तनाव।
कोरोना संक्रमण के चलते 12वीं की परीक्षाओं पर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। यही कारण है कि विद्यार्थी मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। तनाव और परीक्षा से जुड़े सवाल का समाधान सीबीएसई की ओर से शुरू की गई टेली काउंसलिंग के जरिए किया जा रहा है।
बरेली कोरोना संक्रमण के चलते 12वीं की परीक्षाओं पर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। यही कारण है कि विद्यार्थी मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। उनके इस तनाव और परीक्षा से जुड़ हर सवाल का समाधान अब सीबीएसई की ओर से शुरू की गई टेली काउंसलिंग के जरिए किया जा रहा है।
सोमवार से शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक विद्यार्थी काउंसलिंग में अपने प्रश्न रख अपनी उलझने सुलझा रहे हैं। बता दें कि इसके लिए सीबीएसई की ओर से 1800118004 टोल फ्री नंबर जारी किया गया। इससे पहले भी बोर्ड की ओर से छात्रों के तनाव को दूर करने के लिए दोस्त फार लाइफ एप डिजाइन किया गया था। इसके अच्छे परिणाम के बाद सीबीएसई बोर्ड की ओर से टेली काउंसलिंग की शुरुआत की गई है।
83 विशेषज्ञ दूर कर रहे छात्रों का तनाव : सीबीएसई बोर्ड के सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि 12वीं की परीक्षा को लेकर विद्यार्थी असमंजस में हैं। ऐसे में बोर्ड की ओर से छात्रों के तनाव को दूर करने के लिए टेली काउंसलिंग की शुरुआत की गई हैं। काउंसलिंग में देशभर से 83 विशेषज्ञ और 24 प्रधाचार्य छात्रों व उनके अभिभावकों की शंकाओं को दूर कर रहे हैं।