लॉकडाउन में घर पर बढ़ाएं बच्चों की लर्निंग पॉवर, जानिए एक्सपर्ट राय

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

लॉकडाउन में स्कूल बंद हैं ऐसे में घर पर बढ़ाएं बच्चों की सीखने क्षमता।

मनोवैज्ञानिक डाॅ सृष्टि श्रीवास्तव और डाॅ नेहाश्री श्रीवास्तव से बात की और जाना कैसे इस समय का सदुपयोग कर घर पर ही बच्चों के सीखने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर दिन का रुटीन सेट करना और दिनचर्या को व्यवस्थित रखना बहुत जरूरी है।

लखनऊ कोरोना के कारण हर कोई घर पर ही रहने को मजबूर है। कोरोना ने खासकर बच्चों की जिंदगी को बहुत प्रभावित किया है। बच्चों का स्कूल बंद है, वहीं वह घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल भी नहीं पा रहे। ऐसे में कई अभिभावक इस बात को लेकर चिंतित हैं कि घर पर रहकर बच्चों की लर्निंग पावर कैसे बढ़ाएं। इस विषय पर मनोवैज्ञानिक डा सृष्टि श्रीवास्तव और डा नेहाश्री श्रीवास्तव से बात की और जाना कैसे इस समय का सदुपयोग कर घर पर ही बच्चों के सीखने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं।

रुटीन करें सेट: हर दिन का रुटीन सेट करना और दिनचर्या को व्यवस्थित रखना बहुत जरूरी है। इस समय घर पर रहने से रुटीन बिगड़ता जा रहा। ऐसे में पढ़ाई और बच्चों के स्किल डवलपमेंट के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए रुटीन बनाए रखना बहुत जरूरी है। पढ़ाई के साथ-साथ दिनचर्या में बच्चे को खेलने का मौका जरूर दें। इस समय आउटडोर गेम्स तो ठीक नहीं, पर आप इन्डोर गेम्स से बच्चों को जोड़ सकते हैं।

ऑनलाइन लर्निंग का मौका

फिलहाल बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ाई का ही विकल्प है। बच्चे को पढ़ाई के रोचक आॅनलाइन माध्यमों से जोड़ें। हालांकि इस बात का भी ध्यान रखें कि बच्चा इंटरनेट का गलत इस्तेमाल न करें। इंटरनेट का बच्चों पर कोई गलत असर न पड़

मनपसंद किताब दें: लंबे समय से बच्चे घर पर रहकर बोर हो रहे। आप बच्चे को हर वक्त सिर्फ पाठ्यक्रम पर ध्यान देने के लिए जोर न दें। बच्चे को उनकी मनपसंद किताब भी दें। बच्चे को कहें कि किताब से जो भी बातें उसे अच्छी लगीं उसे नोट कर ले। अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

घर पर हो बच्चों का कोना

घर पर बच्चों का एक कोना होना भी बहुत जरूरी है। बच्चों का अपना लर्निंग स्पेस उन्हें पढ़ाई-लिखाई में फोकस बनाने में मदद करता है। घर में किसी कमरे या जगह पर बच्चों का कोना तैयार करें, जहां वह बिना किसी व्यवधान के अपनी आॅनलाइन क्लासेज कर सकें। यह कोना ऐसा होना चाहिए जहां बच्चे का ध्यान न भटके और वह कुछ न कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित 

करने दें प्रश्न: बच्चे की लर्निंग पावर बढ़ाने का एक जरूरी प्रयास यह है कि आप उन्हें सवाल करने दें। जब तक बच्चे में सवाल करने की प्रवृत्ति नहीं होगी, वह कुछ जान नहीं पाएगा। कोशिश करें कि बच्चे के सवालों का जवाब जरूर दें। इससे बच्चे की जिज्ञासा और बढ़ेगी और वह हर समय कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करेगा।

हाॅबी पर करें काम: इस समय का सदुपयोग हम बच्चों की हाॅबी को निखारने में भी कर सकते हैं। किसी बच्चे को गाना पसंद है तो किसी का मन डांस करने का करता है। पेंटिंग आदि भी बच्चों को पसंद आते हैं। पूरे दिन में एक समय ऐसा सेट करें जब बच्चा खुली हवा में स्क्रीन के बिना अपनी हाॅबी को इन्जाॅय करे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.