Murder in Sitapur: सीतापुर में बाराबंकी से आए बालक का गन्ने के खेत में मिला शव, पैंट से बंधे मिले हाथ पैर

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

सीतापुर में थानगांव थाना क्षेत्र में बाराबंकी से आए बालक की हत्या।

बाराबंकी जिले के थाना रामनगर क्षेत्र के अनागपुर गांव से श्यामलाल अपनी बहन का तिलक लेकर आया था। उसकी बहन की शादी थानगांव थाना क्षेत्र के पटवन भैंसी राजपुर क्वोटाना गांव के सोमवारी लोद के बेटे मुकेश से हो रही है।

सीतापुर। बुधवार रात में बुआ की होने वाली ससुराल में पिता के साथ तिलक चढ़ाने आए बालक का नग्न शव गन्ने के खेत में मिला है। शव के हाथ पैर उसके कपड़े से बंधे मिले हैं और मुंह में भी कपड़ा ठूंसा पाया गया है। मामला थानगांव थाना क्षेत्र के पटवन भैंसी मजरा राजपुरक्वोटाना का है।

बताया जा रहा है कि बाराबंकी जिले के थाना रामनगर क्षेत्र के अनागपुर गांव से श्यामलाल अपनी बहन का तिलक लेकर आया था। उसकी बहन की शादी थानगांव थाना क्षेत्र के पटवन भैंसी राजपुर क्वोटाना गांव के सोमवारी लोद के बेटे मुकेश से हो रही है। बहन का तिलक लेकर हाय श्यामलाल के साथ उसका आठ वर्षीय बेटा आदित्य भी आया था। बुधवार देर रात कार्यक्रम में वर और वधू दोनों पक्ष खुशी मना रहे थे। इसी बीच आदित्य किसी तरह से कार्यक्रम स्थल से लापता हो गया। किसी ने काफी देर तक उसके बारे में ध्यान भी नहीं दिया। खाना-पानी होने के बाद भी जब बालक आदित्य आसपास नहीं दिखाई दिया तो श्यामलाल को उसकी चिंता हुई। तलाश शुरू हुई। वर और वधू पक्ष के लोगों ने पूरी रात बालक आदित्य की तलाश की, पर वह नहीं मिला। गुरुवार सुबह कुछ महिलाएं शौच के लिए जा रही थीं, तभी रास्ते में छन्नूलाल तिवारी के गन्ने के खेत में धूल-मिट्टी से लथपथ एक बच्चे को पड़ा देखा। महिलाएं नजदीक गई, देखा उसके हाथ पैर पैंट से बंधे थे। मुंह में कपड़ा ठूंसा था। वह नग्न था। बच्चा मर चुका था। यह देखते ही महिलाएं लौटकर गांव आ गईं। लोगों को जानकारी दी। पता चलते ही श्यामलाल और उसके होने वाले संबंधी मौके पर पहुंचे। मृतक बच्चे की पहचान आदित्य के नाम से हुई। मामले की खबर पुलिस को दी गई।

कुछ ही देर बाद थानगांव थानाध्यक्ष राजकुमार पहुंचे। उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले की खबर की। जिस पर कुछ ही देर बाद महमूदाबाद सीओ रविशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष रामपुर मथुरा ओपी तिवारी, महमूदाबाद कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय, रेउसा थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय, सदरपुर थानाध्यक्ष अमित सिंह भदोरिया समेत कई थानों का पुलिस बल पहुंचा है।

बच्चे की हत्या का कारण नहीं समझ पा रहे परिवारजन: बालक आदित्य की हत्या के मामले में उसके घर वाले और उसकी बुआ की होने वाली ससुराल के लोग कारण समझ नहीं पा रहे हैं। फिलहाल बेटे की हत्या होने के गम में रोते-बिखरते श्यामलाल ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या के आरोप में पुलिस को तहरीर दी है।

अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस टीमें: थानगांव थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि बालक की निर्मम हत्या के मामले में वह बारीकी से जांच कर रहे हैं। कई पुलिस टीमें हत्यारोपितों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए लगाई गई हैं। फिलहाल हत्या का कारण जानने को मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.