![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_05_2021-corona_virus_4_21684492.jpg)
RGA news
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अब कम हो रही है।
AGRA CoronaVirus News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में गुरुवार को 10 मौत दर्ज की गईंं थीं। गुरुवार को 22 नए केस आए थे। एक्टिव केस घटकर 546 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 25464 पर। मौत का आंकड़ा 405 पर पहुंच चुका है
आगरा। ताजनगरी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया है। अप्रैल में यह बेकाबू रहा, अस्पताल से लेकर शमसान घाट तक फुल रहे। अब मई का आखिरी सप्ताह आते-आते हालात नियंत्रण में आने लगे। कोरोना वायरस के नए केसों में कमी है लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। गुरुवार को 10 मौतें दर्ज हुई थीं। इससे पहले बुधवार को आठ मौतें दर्ज हुई थीं। सरकारी रिपोर्ट यह तस्वीर साफ नहीं है कि अब जो मौतें दर्ज हो रही हैं, वे नई हैं या अप्रैल के महीने की अब समायोजित की जा रही हैं। गुरुवार को 22 केस आए थे, बुधवार को 23 केस आए थे। अब तक कुल संक्रमित 25464 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में गिरावट आई है, ये 546 हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 405 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 24513 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 896066 लोगों की जांच हो चुकी है। बुधवार तक 887358 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। ठीक होने की दर बढ़कर 96.27 फीसद पर आ चुकी है।
एक महीने बाद हुए कोरोना के केस कम
कोरोना की दूसरी लहर में एक महीने बाद नए केस कम हुए हैं। गुरुवार को 22 नए केस आए थे। वहीं, कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत का ब्योरा दर्ज किया गया है। मार्च के अंतिम सप्ताह से कोरोना के केस केसी से बढ़ने लगे थे। एक दिन में 20 से 25 नए केस सामने आए, इसके बाद एक दिन में 50 से 60 केस आने लगे। अप्रैल में कोरोना बेकाबू हो गया। एक दिन में 865 तक नए केस आए। मई में कोरोना के केस कम होने लगे हैं।
64 मरीज हुए ठीक
कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या नए केस से अधिक है। 64 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक 24513 मरीज ठीक हो चुके हैं। 8708 के लिए गए सैंपल शहर और देहात में कोरोना की जांच के लिए सैंपल की संख्या बढ़ा दी गई है। 24 घंटे में 8708 लोगों के सैंपल लिए गए। इनकी आरटीपीसीआर, ट्रू नेट और एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है।
एम्बुलेंस सेवाएं
108 सेवा- 35
ALS सेवा- 02
102 सेवा- 44
मई में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ
01 मई, 647 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21102, 269 की मौत, 16456 लोग हुए ठीक।
02 मई, 649 नए, कुल कोरोना संक्रमित 21751, 275 की मौत, 17093 लोग हुए ठीक।
03 मई, 396 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22147, 279 की मौत, 17737 लोग हुए ठीक।
04 मई, 267 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22414, 282 की मौत, 18500 लोग हुए ठीक।
05 मई, 205 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22619, 285 की मौत, 19207 लोग हुए ठीक।
06 मई, 234 नए, कुल कोरोना संक्रमित 22853, 289 की मौत, 19823 लोग हुए ठीक।
07 मई, 198 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23051, 292 की मौत, 20338 लोग हुए ठीक।
08 मई, 225 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23276, 296 की मौत, 20734 लोग हुए ठीक।
09 मई, 241 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23517, 299 की मौत, 21057 लोग हुए ठीक।
10 मई, 285 नए, कुल कोरोना संक्रमित 23802, 303 की मौत, 21560 लोग हुए ठीक।
11 मई, 252 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24054, 306 की मौत, 21787 लोग हुए ठीक।
12 मई, 189 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24243, 309 की मौत, 21971 लोग हुए ठीक।
13 मई, 177 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24420, 311 की मौत, 22204 लोग हुए ठीक।
14 मई, 165 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24585, 314 की मौत, 22462 लोग हुए ठीक।
15 मई, 158 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24743, 316 की मौत, 22632 लोग हुए ठीक।
16 मई, 111 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24854, 319 की मौत, 22853 लोग हुए ठीक।
17 मई, 79 नए, कुल कोरोना संक्रमित 24933, 322 की मौत, 23013 लोग हुए ठीक।
18 मई, 96 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25029, 326 की मौत, 23257 लोग हुए ठीक।
19 मई, 88 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25117, 335 की मौत, 23485 लोग हुए ठीक।
20 मई, 65 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25182, 345 की मौत, 23678 लोग हुए ठीक।
21 मई, 75 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25257, 354 की मौत, 23834 लोग हुए ठीक।
22 मई, 57 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25314, 363 की मौत, 23971 लोग हुए ठीक।
23 मई, 49 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25363, 374 की मौत, 24137 लोग हुए ठीक।
24 मई, 30 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25393, 381 की मौत, 24232 लोग हुए ठीक।
25 मई, 26 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25419, 387 की मौत, 24337 लोग हुए ठीक।
26 मई, 23 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25442, 395 की मौत, 24449 लोग हुए ठीक।
27 मई, 22 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25464, 405 की मौत, 24513 लोग हुए ठीक।