200 पेटी शराब से भरा ट्रक इज्जतनगर पुलिस ने पकड़ा

Raj Bahadur's picture

RGANews

 शराब को हरियाणा से बिहार बेचने के लिए जा रहे तीन तस्करों को पुलिस ने दो सौ पेटी शराब के साथ दबोच लिया। जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। हरियाणा से दो सौ पेटी शराब भरकर ट्रक इसकी सप्लाई देने बिहार जा रहा था। मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने डेलापीर के पास घेराबंदी करके ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस को देखते ही उसमें बैठा एक तस्कर वहां से फरार हो गया, जबकि तीन लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए तस्करों में बलराज, सुखवीर, सुमित निवासी कैथल हरियाणा हैं। जबकि फरार तस्कर का नाम दिनेश है। तस्करों ने बताया कि वह वह हरियाणा से कम दामों में शराब लाकर बिहार में बेचा करते थे। कई बार वह लोग हरियाणा से बरेली के रास्ते बिहार जाते रहते हैं। इनके अलावा भी कई और लोग हरियाणा से बिहार के लिए शराब की सप्लाई करते है। रास्ते में पकड़े न जाए इसलिए शराब की बोतलों पर ओनली सेल फॉर अरुणाचल प्रदेश लिखा था। इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय सिंह ने बताया कि फरार तस्कर की तलाश की जा रही है। पकड़ी गई शराब लगभग पांच लाख रुपये की बताई जा रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.