आगरा में बिजली के तारों में उलझी पतंग, तारों के टकराने पर करंट से किशोर झुलसा

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

आगरा में पतंग उड़ाते वक्‍त किशाेर हादसे का शिकार हो गया।

एत्माद्दौला के नगला बिहारी की घटना दाेस्तों के साथ खेत पर पतंग उड़़ाने गया था किशोर। रेलवे लाइन के सहारे लगे पोल में फंसी पतंग निकालते समय तारों के टकराने पर हुआ हादसा। इससे वहां पतंगबाजी करते किशोरों में अफरातफरी मच गई। काफी दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज।

आगरा। एत्माद्दौला के नगला बिहारी इलाके में गुरुवार की शाम को बिजली के तारों में उलझी पतंग को निकालते समय डोर में करंट की चपेट में आकर किशोरी बुरी तरह से झुलस गया। बताया जाता है कि करंट मंजे के खींचने से तारों के आपस में टकराने के चलते उसमें जोरदार धमाका हो गया। इससे किशोर झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना गुरुवार शाम की है। नगला बिहारी का रहने वाला अरुण पुत्र श्यामवीर घर से अपने दोस्तों के साथ पतंग उड़ाने के लिए गया था। उसकी उम्र 13 साल है। घर से 500 मीटर दूर खेत से लगे मैदान में अरुण और उसके दोस्त पतंगबाजी कर रहे थे। बजाया जाता है कि अरुण की पतंग की डोर टूट गई। वह रेलवे लाइन के किनारे लगे बिजली के पोल के तारो में फंस गई। अरुण पोल के पास पहुंचकर तारों में उलझी पतंग को निकालने का प्रयास करने लगा।

बिजली के तारों से लटक रही पतंग के मंजे को उसने जैसे ही पकड़ा, उसमें तेज धमाका हो गया। तारों के टकराने से मंजे को पकड़े

अरुण भी झुलस गया। इससे वहां पतंगबाजी करते किशोरों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने हादसे की सूचना अरुण के स्वजन को दी। वह भागकर मौके पर पहुंचे। अरुण को गंभीर झुलसी हालत में स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

नगला बिहारी तक गई धमाका होने की आवाज

पतंग को पोल में फंसे तारों से निकालते समय हुए तेज धमाके की आवाज करीब आधा किलोमीटर तक सुनी गई। लोगों का कहना था कि जोरदार धमाका होने की आवाज नगला बिहारी तक सुनाई दी। इससे बस्ती वालों को लगा ट्रांसफार्मर से कोई जानवर टकरा गया है। मगर, जब उन्हें पता चला कि धमाका पतंग को निकालते समय तारों के आपस में टकराने से हुआ है तो लोग मौके पर दौड़ पड़े। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.