RGA news
उत्तराखंड में 18-44 आयु वर्ग के लिए नहीं मिल रही है वैक्सीन।
प्रदेश में 18-44 आयुवर्ग के लिए चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान ठप पड़ गया है। देहरादून हरिद्वार ऊधमसिंहनगर पिथौरागढ़ उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग में वैक्सीन खत्म हो चुकी है जबकि अन्य जिलों में भी वैक्सीन का सीमित स्टॉक बचा
देहरादून। प्रदेश में 18-44 आयुवर्ग के लिए चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान ठप पड़ गया है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग में वैक्सीन खत्म हो चुकी है, जबकि अन्य जिलों में भी वैक्सीन का सीमित स्टॉक बचा है। वैक्सीन का इंतजार अभी लंबा खिंच सकता है। इसकी आपूर्ति कब तक होगी इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है। राज्य की ओर से 1.42 लाख वैक्सीन का पैसा भी जमा कराया जा चुका है, लेकिन वैक्सीन की सप्लाई पर स्थिति साफ नहीं हो रही है।
उत्तराखंड में 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण दस मई से शुरू हुआ था। अब तक राज्य में इस आयु वर्ग के दो लाख 54 हजार 314 व्यक्तियों को टीका लग चुका है। मगर, अब वैक्सीन की कमी के कारण कई केंद्रों पर टीकाकरण बंद है। गुरुवार को इस आयु वर्ग के 7569 व्यक्तियों को ही टीका लग पाया। जबकि, एक वक्त पर यह संख्या 15 से 20 हजार प्रतिदिन थी। मौजूदा समय में वैक्सीन की सबसे अधिक डिमांड भी 18-44 आयुवर्ग की है। क्योंकि यही लोग सबसे ज्यादा बाहर निकलते हैं। कुछ दिन पहले 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों के लिए भी वैक्सीन कम पड़ गई थी। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मार्तोलिया का कहना है कि 1.42 लाख वैक्सीन के आने का इंतजार किया जा रहा है।
देहरादून में आज बस एक केंद्र में टीकाकरण
18-44 आयुवर्ग की वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के कारण देहरादून जिले में आज बस एक ही केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा। यहां एक वक्त पर दस से ज्यादा केंद्रों पर इस आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा था। आज केवल एमपीजी कॉलेज मसूरी में 100 व्यक्तियों को वैक्सीन लगेगी।
वहीं, राज्य में गुरुवार को 484 केंद्रों पर 17524 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। अब तक 21 लाख 72 हजार 760 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि छह लाख 82 हजार 40 व्यक्तियों का टीकाकरण पूरा हो चुका है।