बरेली में एसटीएफ की दबिश, हेरोइन तस्कर की पत्नी गिरफ्तार; तस्कर फरार

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

स्टेट टास्क फोर्स की टीम ने बरेली में दबिश देते हुए एक नशा तस्कर की पत्नी को गिरफ्तार किया है।

स्टेट टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने देर रात बरेली में दबिश देते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। एसटीएफ की ओर से बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में घुस कर बड़े डीलर पर की गई कार्रवाई की गई।

 देहरादून। स्टेट टास्क फोर्स की टीम ने देर रात बरेली में दबिश देते हुए एक नशा तस्कर की पत्नी को गिरफ्तार किया है। वहीं नशा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। तस्कर की तलाश में पुलिस लगी हुई है। 

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि श्यामपुर व हरिद्वार में मार्च माह में गिरफ्तार दो आरोपितों से 577 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी, जिन्होने पूछताछ पर बताया कि वह स्मैक को यूपी के जनपद बरेली, फतेहगंज निवासी रिजवान पुत्र शमशाद से खरीद के लाये है। पूर्व में भी कई बार रिजवान से वो स्मैक खरीद चुके है तथा इसके लिए उसके बैंक खाता में पैसा जमा कराते है व नकद भी देते हैं। रिजवान के बैंक खाते के विवरण की जांच की गई तो माह दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 तक उसके खाते में 28 लाख रुपये का लेन-देन अलग-अलग तिथियो में होना पाया गया एवं उसकी पत्नी तबस्सुम के बैंक खाते में भी स्मैक पैडलरों की ओर से स्मैक की खरीद फरोख्त के लिए लाखो रपये जमा कराये गए है।

बरेली के सराय मौहल्ला, फतेहगंज में कार्रवाई के लिए निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम की ओर से एक माह तक गोपनीय सूचनाये एकत्रित की गई तो रिजवान नाम के मुख्य सप्लायर का नाम सामने आया। रिजवान के घर फतेहगंज बरेली में देर रात दबिश देकर 108 ग्राम स्मैक एवं दो लाख 12 सौ रुपये के साथ उसकी पत्नी तबस्सुम निवासी सराय मौहल्ला, फतेहगंज, बरेली को गिरफ्तार किया गया। दबिश के दौरान रिजवान अधेरे का फायदा उठाकर छत से कूद कर भाग गया, जिसकी तलाश जारी है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.