![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_05_2021-jalna_police_shivraj_nariyalwale_21684441_7524526.jpg)
RGA news
जालना पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी को पीटा
एक बार फिर खाकी बदनाम हो गई जालना पुलिस (Jalna Police) द्वारा एक युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। युवक भाजपा युवा मोर्चा का पदाधिकारी है उसका नाम शिवराज नारियालवाले (Shivraj Nariyalwale) बताया गया है
मुंबई महाराष्ट्र के जालना से एक वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस एक युवक को बेरहमी से पीट रही है। पुलिस जिस युवक को पीट रही है उसका नाम शिवराज नारियलवाले (Shivraj Nariyalwale) बताया गया है कि वह भाजपा युवा मोर्चा (BJP Youth Secy) का पदाधिकारी है। उसके शरीर पर गई गंभीर चोट दिख रही है। इस घटना के बाद एक बार फिर खाकी बदनाम हो गई है
शिवराज नारियलवाले पर आरोप है कि 9 मई को जालना के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई थी, जिसके बाद कुछ लोगों ने अस्पताल में खूब हंगामा मचाया। शिवराज भी इस हंगामे करने वाले लोगों में शामिल था। पुलिस ने शिवराज नारियलवाले पर आरोप लगाया है कि जब हंगामे को देख पुलिस भीड़ को हटा रही थी उस समय शिवराज इस घटना का वीडियो बना रहा था।
इसी शक के चलते पुलिस ने शिवराज की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी की वह बुरी तरह से घायल हो अधमरा हो गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आम जनता में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।