![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_05_2021-27mth_33_27052021_453_21684312_6599.jpg)
RGA news
आंबेडकर की तस्वीर टूटने पर भड़के बराती, मंदिर में पथराव
तारसी के बलभद्र मंदिर में बरातियों के पथराव से तनावबरात चढ़ाई के दौरान आंबेडकर की तस्वीर टूटने पर भड़के बराती
मथुरा थाना हाईवे क्षेत्र के गांव तारसी में बुधवार रात कुछ बरातियों की हरकत से तनाव फैल गया। बरात चढ़ाई के दौरान धक्का लगने से आंबेडकर की तस्वीर टूट गई। इससे नाराज बरातियों ने उपद्रव कर दिया। बलभद्र मंदिर के द्वार पर शराब की बोतल तोड़ दी। पुजारी के विरोध करने पर पथराव किया। इस मामले में गुरुवार शाम तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
मथुरा-भरतपुर मार्ग स्थित गांव तारसी निवासी पूर्व प्रधान पप्पी की पुत्री की रात करीब 11 बजे बरात चढ़ाई हो रही थी। बराती बैंड बाजे की धुन पर मस्ती में झूम रहे थे। इसी दौरान किसी बराती का धक्का लगने से डा. आंबेडकर की तस्वीर गिरकर टूट गई। इस तस्वीर को बराती दूल्हे के साथ लेकर चल रहे थे। इससे बरातियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने पास ही स्थित ब्रज चौरासी कोस के पड़ाव स्थल गांव तारसी (तालवन) स्थित बलभद्र मंदिर (दाऊजी मंदिर) के द्वार पर शराब की बोतल तोड़ दी। पुजारी और साधुओं ने विरोध किया, तो बरातियों ने पथराव शुरू कर दिया। मंदिर के द्वार को भी तोड़ने का प्रयास किया। इसकी जानकारी पर अन्य ग्रामीण आ गए। गांव में बरात की चढ़ाई ना होने देने की अफवाह फैल गई। सूचना पर थाना हाईवे पुलिस गांव पहुंच गई। मंदिर से कुछ ईंट-पत्थर साफ कराए। कुछ ईंट पत्थर सुबह तक मंदिर परिसर में पड़े रहे। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पुलिस गांव से लौट आई। सुबह लोगों को मंदिर में पथराव की जानकारी हुई तो गांव में तनाव व्याप्त हो गया। ग्रामीण एकत्र होने लगे। थाना हाईवे पुलिस भी पहुंच गई। इंस्पेक्टर थाना हाईवे विनोद कुमार ने बताया, रात को किसी शराबी ने मंदिर के गेट पर शराब की बोतल नशेबाजी में फोड़ में दी थी। कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था। घटना के संबंध में कोई तहरीर शाम तक थाने पर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस उपद्रव करने वाले और गांव में शांति व्यवस्था के लिए खतरा बनने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है। दोनों तरफ से कम से कम 50-50 लोगों को पाबंद करने की कार्रवाई पुलिस अपने स्तर से करेगी।