![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/28_05_2021-sudhir_singh_criminal_21684912.jpg)
RGA news
गोरखपुर का जिला बदर माफिया सुधीर सिंह। - फाइल फोटो
गोरखपुर का जिला बदर माफिया सुधीर सिंह पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चचेरी बहन के यहां शादी में शामिल होने आए माफिया के दो लग्जरी वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया है।
गोरखपुर निवर्तमान ब्लाक प्रमुख व जिला बदर माफिया सुधीर सिंह पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चचेरी बहन के यहां शादी में शामिल होने आए माफिया के दो लग्जरी वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया है। इन वाहनों की कीमत पुलिस करीब 70 लाख रुपये बता रही है
चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आया था माफिया
पंचायत चुनाव में पत्नी अंजू सिंह का पर्चा खारिज होने के बाद माफिया सुधीर सिंह ने जिले में आकर एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। माफिया बीते 21 मई को अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आया था। सूचना मिलते ही पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए गीडा थाना क्षेत्र के कलेसर पहुंच गई। लेकिन बताया जा रहा है कि उसने हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे ले रखा है। ऐसे में पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी, लेकिन पुलिस ने उसके दो फार्च्यूनर गाडि़यों को जब्त कर लिया है। बता दें सुधीर सिंह पर दिसंबर 2020 में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद उसे छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया गया है।
माफिया पर दो दर्जन से अधिक मुकदमें हैं दर्ज
माफिया सुधीर सिंह पर जिले के शाहपुर, गुलरिहा, कैंट, सहजनवा थाना सहित लखनऊ के विकासनगर में लूट, गैंगस्टर, 7 सीएलए एक्ट, गुंडा एक्ट, हत्या के प्रयास, हत्या, आर्म्स एक्ट के दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
माफिया सुधीर सिंह के दो वाहन धारा 14 (1) के तहत जब्त किया गया है। दोनों वाहनों की कीमत 70 लाख रुपये आंकी जा रही है। वाहन की बरामदगी उसके घर से की गई है। - दिनेश कुमार पी, एसएसपी।
माफिया प्रदीप की अवैध संपत्ति चिह्नित, नहीं हो सका जब्तीकरण
माफिया प्रदीप सिंह की अवैध संपत्तियों को सहजनवा तहसील प्रशासन चिह्नित कर चुका हुआ है। गुरुवार को संपत्ति जब्तीकरण की प्रक्रिया होनी थी, लेकिन एक लेखपाल के निधन व खराब मौसम के कारण प्रशासन को जब्तीकरण कार्य स्थगित करना पड़ा। तहसील प्रशासन ने माफिया के पैतृक गांव मल्हीपुर में स्थित उसके तीन मकान, उसकी पत्नी और माता के नाम से एक-एक लग्जरी वाहन को चिन्हित किया है। गुरुवार को इसे जब्त किया जाना था, लेकिन सुबह एक लेखपाल के निधन होने के कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। बता दें पूर्व में माफिया की करीब छह करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। बता दें करीब दो दशक पूर्व कचहरी परिसर में हत्या करने के बाद प्रदीप सिंह का नाम सुर्खियों में आया था।
ब्लाक प्रमुख रहे सुधीर सिंह से उनकी सीधी अदावत चलती थी और दोनों तरफ के गैंगवार में कई लोगों की हत्या हो चुकी है। पुलिस ने जिले के टाप टेन बदमाशों की सूची में प्रदीप का नाम शामिल किया था और कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर के एक मामले में उसे गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। तहसीलदार सहजनवां शशि भूषण पाठक ने बताया कि गुरुवार को प्रदीप सिंह की संपत्ति जब्त होनी थी, लेकिन एक लेखपाल के निधन हो जाने के कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। मौसम साफ होने पर शीघ्र संपत्ति जब्तीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।