

RGA news
गुरुवार को गोरखपुर जमकर बारिश हुई। बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा।
चक्रवाती तूफान ‘यास’ का प्रभाव पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुका है। इसकी वजह से गुरुवार गोरखपुर समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई। गुरुवार की पूरी रात बारिश हुई। गोरखपुर में बीते 24 घंटे में यास के चलते कुल 51 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
गोरखपुर बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान ‘यास’ का प्रभाव उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुका है। इसकी वजह से गुरुवार गोरखपुर समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई। बारिश का यह सिलसिला गुरुवार शाम तक चला। छह घंटे के विराम के बाद बारिश ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी, उसके बाद तो पूरी रात सिलसिला चला। आसमान में काले बादल अब भी जमे हुए हैं। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय के मुताबिक शुक्रवार को भी पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।
30 मई तक होगी रुक-रुक कर बारिश
आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में यास के चलते कुल 51 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार बारिश का यह क्रम रुक-रुक कर 30 मई तक चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि ‘यास’ के चलते बंगाल की खाड़ी की ओर से पुरवा हवाएं नमी लेकर निरंतर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच रही है
दो दिन पहले तक पड़ी गर्मी की वजह से झारखंड से लेकर उत्तर बिहार और सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश तक निम्न वायुदाब क्षेत्र बना हुआ है। ऐसे में यह नमी बादल बन आसमान में पहुंच जा रही। आसमान में बादलों का बोझ बढ़ रहा तो वह बारिश बनकर जमीन पर आ जा रही। उन्होंने बताया कि चूंकि यह सिलसिला अभी चलेगा, ऐसे में अगले दो दिन मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। 30 मई करे मौसम साफ हो जाने की उम्मीद मौसम विशेषज्ञ जता रहे हैं।
टाक्टे और यास के प्रभाव में ठंडी हो गई गर्म मई
पहले अरब के चक्रवाती तूफान टाक्टे और फिर बंगाल के तूफान यास ने मई की गर्मी को ठंडा कर दिया है। इस बार की मई में तापमान के आंकड़े इसकी गवाही हैं। मई का औसत अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस है जबकि इस बार यह अबतक 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है।
मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक अगले दो दिन में इसके 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। यही वजह है इस बार मई में उस तरह गर्मी का अहसास लोगों को नहीं हुआ, जिसके लिए वह जानी जाती है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जिसकी शुक्रवार को 24 तक पहुंचने की संभावना है। इससे पहले टाक्टे ने 20 मई को गोरखपुर के अधिकतम तापमान को 24.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया था, जो प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीते 51 वर्ष में मई का सबसे कम अधिकतम तापमान है।
इस बार मई में अबतक 260 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की जा चुकी है। अगर मई में बारिश के औसत आंकड़े की बात करें तो वह 45 मिलीमीटर है। इस हिसाब से इस बार की मई में अबतक औसत से छह गुना अधिक बारिश हो चुकी है जबकि अभी तीन दिन बाकी हैं और इसमें मौसम विशेषज्ञ मध्यम से भारी वर्षा का पूर्वानुमान जता रहे हैं। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक इस वर्ष की मई में बारिश का अबतक का आंकड़ा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 121 वर्षों में सर्वाधिक है।