पंचायत चुनाव में हार का गम भूलने के लिए नर्तकियों से लगवाए ठुमके, प्रधानी का चुनाव हारे प्रत्याशी ने सजाई महफिल

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

डांस पार्टी देखने के लिए बड़ी संख्या में जुटे लोग, कोविड नियमों की उड़ीं धज्जियां।

प्रधानी चुनाव में मिली हार का गम भूलने के लिए एक प्रत्याशी ने समर्थकों की फरमाइश पर गांव में डांस पार्टी बुलवाई। नर्तकियों से ठुमके लगवाए। इस दौरान कोविड नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

बरेली प्रधानी चुनाव में मिली हार का गम भूलने के लिए एक प्रत्याशी ने समर्थकों की फरमाइश पर गांव में डांस पार्टी बुलवाई। नर्तकियों से ठुमके लगवाए। इस दौरान कोविड नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। इंटरनेट मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है

बरेली में नवाबगंज के गांव हिमकरा के एक ग्रामीण ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था। जिसमें वह हार गया। हार का गम भुलाने के लिए समर्थकों ने उसके सामने गांव में डांस पार्टी बुलवाने की मांग रख दी। समर्थकों की मांग को मानते हुए हारे प्रत्याशी ने मंगलवार रात घर के सामने खाली पड़ी भूमि में डांस पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे।

अधिकांश लोग मास्क नहीं लगाए थे। रातभर नर्तकियों के साथ लोगों ने जमकर डांस किया। नर्तकियों पर रुपये लुटाए। गांव में हुई इस डांस पार्टी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में नर्तकियां फिल्मी गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं।नवाबगंज कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि डांस पार्टी बिशनपुर गांव की बताई जा रही है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.