बहराइच में दो ट्रकों की भीषण टक्‍कर, गिट्टी में दबने से बाइक सवार युवकी मौत-तीन घायल

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

पुलिस ने मलबा हटवाकर साफ कराया रास्ता, घायलों में प्रयागराज के चालक शामिल।

कतर्निया चौराहे पर दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। गिट्टी लदे ट्रक पलटने से सीतापुर जिले के थाना इमलिया सुल्तानपुर के नवरंगपुर निवासी 25 वर्षीय अंकित वर्मा बाइक समेत नीचे दब गए जब तक लोग उन्हें बाहर निकालते उनकी मौत हो गई।

बहराइच कोतवाली क्षेत्र के कतर्निया चौराहा बाईपास पर शुक्रवार को दो ट्रक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए, इसमें गिट्टी लदा एक ट्रक पलट गया। इसके नीचे बाइक सवार युवक दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों चालक व क्लीनर घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी नानपारा में भर्ती कराया। हादसे के बाद मार्ग जाम हो गया। मलबा हटवाकर आवागमन बहाल कराया गया।

कतर्निया चौराहे पर दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए। गिट्टी लदे ट्रक पलटने से सीतापुर जिले के थाना इमलिया सुल्तानपुर के नवरंगपुर निवासी 25 वर्षीय अंकित वर्मा बाइक समेत नीचे दब गए, जब तक लोग उन्हें बाहर निकालते उनकी मौत हो गई। हादसे में प्रयागराज जिले के शहर कोतवाली के ग्राम सोरांव निवासी ट्रक चालक 23 वर्षीय राजेश कुमार, 42 वर्षीय उदयराज यादव व पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोनियनपुरवा निवासी 24 वर्षीय सूरज कुमार घायल हो गए।

सूचना पर पहुंचे कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में घायलों को भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां घायलों का इलाज किया जा रहा है। अभी एक घायल की हालत खतरे की जद में बताई जा रही है। दुर्घटना के चलते लगभग एक घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने मलबा हटवाकर किसी तरह रास्ता साफ कराया। तब आवागमन शुरू हो सका। कोतवाल ने बताया कि मृतक के परिवारजनों ने तहरीर दी है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.