![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_05_2021-shahrukh_khan_gauri_khan__21688074_115123704.jpg)
RGA news
शाहरूख खान का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें फरीदा जलाल शाहरूख से पूछती है कि अगर किसी सुबह गौरी ने उठकर कहा कि ‘मैं तुमसे तंग आ गईं हूं मैं जा रही हूं गुडबाय’ तो आप क्या करेंगे? इसपर शाहरूख ने हंसते हुए जवाब दिया..
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान को यूं ही नहीं रोमांस का बेताज बादशाह कहा जाता है, वो जितने पर्दे पर दिखते हैं उतने ही रियल लाइफ में भी रोमांटिक हैं। जब भी किसी इंटरव्यू में प्यार के बारे में पूछा जाता है शाहरूख अपनी पत्नी गौरी का ही जिक्र करते हैं। ऐसे ही एक पुराने इंटरव्यू में शाहरूख ने गौरी को लेकर ऐसा जवाब दिया कि शो के हस्ट की बोलती बंद कर दी।
अपने कपड़े फाड़ ऐसे मनाएंगे गौरी को
दरअसल, शाहरूख खान का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें फरीदा जलाल शाहरूख से पूछती है कि अगर किसी सुबह गौरी ने उठकर कहा कि ‘मैं तुमसे तंग आ गईं हूं, मैं जा रही हूं गुडबाय’ तो आप क्या करेंगे? इसपर शाहरूख ने हंसते हुए जवाब दिया ‘ पहले तो ऐसा होगा नहीं, और अगर ऐसा हुआ भी तो मैं अपने कपड़े फाड़ कर सड़क पर खड़ा हो जाऊंगा और गौरी के लिए गाऊंगा ‘ गोरी ओ बाकी छोरी’। आगे शाहरूख ने कहा कि मुझे विशवास है कि वो जरूर वापस आ ज
शाहरुख करते थे मिर्गी का नाटक
शाहरुख खान हर इंटरव्यू में अपने जवाब से होस्ट को लाजवाब कर देते हैं। 2018 में फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बताया था कि लोग उन्हें मेल गाड़ी कहते थे क्योंकि वह एक्सप्रेस ट्रेन की तरह बहुत तेज दौड़ते थे। शाहरुख ने बताया था कि उन्होंने कई टीचर्स को भी बहुत परेशान किया है। उन्होंने बताया था, एक बार मैंने केमिस्ट्री टीचर को अच्छे नंबर देने के लिए, यह कहकर मना लिया था कि मैं उनके बेटे जैसा हूं। मैं अक्सर मिर्गी के दौरे आने का नाटक भी करता था। मैं अक्सर क्लास में 'बेहोश' हो जाता था और टीचर को अपने जूते निकालकर मुझे सुंघाने पड़ते थे।