![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_05_2021-wine__21687949.jpg)
RGA news
मेरठ के इंचौली शराब कांड में 10 की गई थी जान।
अलीगढ़ में जहरीली शराब के कहर बरपाने के बाद जनपद में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मेरठ में भी पिछले महीने इंचौली के साधारणपुर गांव में पंचायत चुनाव के दौरान बांटी गई शराब पीने से दस लोगों की मौत हुई थी।
मेरठ, अलीगढ़ में जहरीली शराब के कहर बरपाने के बाद जनपद में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मेरठ में भी पिछले महीने इंचौली के साधारणपुर गांव में पंचायत चुनाव के दौरान बांटी गई शराब पीने से दस लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने उस प्रकरण में सीआइएसएफ के जवान अमित से पूछताछ में कई राज बेपर्दा किए। जवान ने बताया कि शराब में डाली गई नशीली गोलियां दिल्ली के चादंनी चौक स्थित मेडिकल स्टोर से खरीदी थीं। उसने शराब की सप्लाई में कुछ और लोगों के नाम भी बताए हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है
इंचौली के साधारणपुर गांव में 24 अप्रैल को पंचायत चुनाव में शराब शराब बांटी गई थी। पुलिस ने जांच कर दावा किया कि शराब पीने से चार लोगों की मौत हुई है, जबकि छह लोग बीमारी से मारे गए हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रधान पद के प्रत्याशी संजय कुमार और महाराज सिंह तथा सीआइएसएफ के जवान अमित को जेल भेज दिया। जवान अमित ने बताया कि ग्रामीणों को गन्ने के रस में शराब और नशीली गोलियां मिलाकर पिलाई थीं। बता दें कि इस मुकदमे की विवेचना इंचौली से हटाकर भावनपुर थाने में इंस्पेक्टर नीरज मलिक को दे दी गई है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचेगी।
गांवों में हुई थी पांच की मौत
रोहटा थाना क्षेत्र के डूंगर गांव और जानी के मीरपुर जखेड़ा गांव में शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई थी। सितंबर 2020 में मीरपुर जखेड़ा में जगपाल और पवन की मौत हुई थी। डूंगर गांव में तीन लोग मरे थे। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर रंजिशन शराब में जहर मिलाने का मुकदमा दर्ज किया था। इसमें प्रधान पद के प्रत्याशी को जेल भेज दिया था।