उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की पहल पर सिंगापुर से पहुंची मेडिकल सामग्री

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

उत्तराखंड एसोसिएशन, सिंगापुर द्वारा भेजी गई मेडिकल सामग्री भाजपा सांसद अनिल बलूनी के नई दिल्ली आवास पर पहुंची।

उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के अनुरोध पर उत्तराखंड एसोसिएशन सिंगापुर ने छह बाक्स मेडिकल सामग्री उत्तराखंड सरकार को भेजी है। इसमें उच्च गुणवत्ता के सैनिटाइजर जेल ट्यूब आदि शामिल है

देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के अनुरोध पर उत्तराखंड एसोसिएशन, सिंगापुर ने छह बाक्स मेडिकल सामग्री उत्तराखंड सरकार को भेजी है। इसमें उच्च गुणवत्ता के सैनिटाइजर, जेल ट्यूब, बच्चों और बड़ों के लिए अलग-अलग आकार के मास्क, आक्सीमीटर व स्कैन टाइप थर्मामीटर शामिल हैं।

भाजपा सांसद बलूनी ने कहा कि कोरोना महामारी से मजबूती से जूझ रही उत्तराखंड सरकार इस सामग्री को आवश्यकता के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में वितरित करने की व्यवस्था करेगी। उत्तराखंड एसोसिएशन, सिंगापुर के अध्यक्ष सुनील थपलियाल के माध्यम से शुक्रवार को यह सामग्री सांसद बलूनी के दिल्ली आवास पर पहुंची। सांसद बलूनी ने उत्तराखंड के सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी को यह सामग्री पहुंचने की सूचना दी और इसे तत्काल उपयोग के लिए उत्तराखंड मंगाने के लिए कहा। इस पर दिल्ली स्थित उत्तराखंड सरकार के स्थानिक आयुक्त कार्यालय से अपर स्थानिक आयुक्त ईला गिरी ने सांसद बलूनी से यह मेडिकल सामग्री प्राप्त की।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.