आजमगढ़ में बोले कांग्रेस नेता विश्व विजय सिंह - सरकार के कुप्रबंधन से हुई अधिक मौतें

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

कुप्रबंधन का नतीजा यह रहा कि कहीं आक्सीजन तो कहीं वेंटीलेटर के अभाव के कारण लोगों ने जान गवां दी।

कोरोना के पलटवार का संकेत विज्ञानियों ने बहुत पहले दे दिया था लेकिन सरकार ने समय रहते उस पर ध्यान नहीं दिया। संसाधन की व्यवस्था नहीं की। सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा यह रहा कि कहीं आक्सीजन तो कहीं वेंटीलेटर के अभाव के कारण लोगों ने जान गवां दी।

आजमगढ़ कोरोना के पलटवार का संकेत विज्ञानियों ने बहुत पहले दे दिया था, लेकिन सरकार ने समय रहते उस पर ध्यान नहीं दिया। संसाधन की व्यवस्था नहीं की। सरकार के कुप्रबंधन का नतीजा रहा कि कहीं आक्सीजन तो कहीं वेंटीलेटर के अभाव के कारण लोगों ने जान गवां दी। समय से लोगाें को दवाएं नहीं मिल सकीं, तो वहीं कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार के दौरान हर तरफ लूट मची रही।

शव को शमशान तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस चालकों ने मनमाना धन वसूला, वहीं शवदाह स्थल पर लकड़ी की मनमानी कीमत वसूली गई।इन तस्वीरों को कैद करने वालों को प्रशासन ने बलपूर्वक भगा दिया।

यह बातें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने कही। वह शनिवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी ने बहुत पहले सरकार को सचेत किया था लेकिन सरकार ने उस पर ध्यान नहीं दिया।रही बात व्यवस्था की तो कोरोना की दस्तक से पहले ही संविदा कर्मियाें को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनियों के साथ सरकार ने काफी देर से समझौता किया। वह भी सीमित मात्रा में। लाेगों की समस्या को पार्टी ने महसूस किया और सभी प्रदेशों में दवा से लेकर आक्सीजन की व्यवस्था की।पार्टी की ओर से आजमगढ़ के हर गांव को सैनिटाइज कराने के साथ दवा का किट वितरित करने का निर्णय लिया। जिले में 22000 लोगों तक दवा का पैकेट पहुंचाया जाएगा। इसकी पहली खेप पहुंच चुकी है। अभी ढाई हजार किट आई है और उसके बाद क्रमश: आती रहेगी। सैनिटाइजेशन और दवा वितरण ब्लाक कमेटी के माध्यम से कराया जाएगा। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि लंबे अंतराल के बाद पार्टी ने पंचायत चुनाव में प्रत्याशी उतारा। सीट भले कम मिली, लेकिन हमारा प्रयोग सफल रहा।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.