![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_05_2021-dead_body_found_21688591.jpg)
RGA news
शामली,शामली जिले के थाना कांधला क्षेत्र के गांव इससोपुर टील के जंगल में एक युवक का गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।इससोपुर टील निवासी 24 वर्षीय आनंद को शुक्रवार देर शाम तीन दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। रात में वह वापस घर नहीं लौटा। शनिवार को उसका शव जंगल में पड़ा मिला।
सूचना पाकर पुलिस और स्वजन मौके पर पहुंचे। शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले में तीन दोस्तों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। आरोपितों के पकड़ में आने के बाद ही हत्या का कारण सामने आएगा।