नैनीताल में आम आदमी पार्टी महामारी के समय जरूरतमंदों की कर रही मदद

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

उन परिवारों को राहत सामग्री वितरित की जाएगी, जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

आम आदमी पार्टी नगर इकाई कोविड महामारी में प्रभावित निर्धन परिवारों की मदद करने के लिए 31 मई व्यापक स्तर पर राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम शुरू कर रही है। आप के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने बताया पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आपसी सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा।

 नैनीताल : शहर में आम आदमी पार्टी नगर इकाई कोविड महामारी में प्रभावित निर्धन परिवारों की मदद करने के लिए 31 मई व्यापक स्तर पर राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम शुरू कर रही है। आप के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने बताया पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा आपसी सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले, उन परिवारों को राहत सामग्री वितरित की जाएगी, जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

नगर अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम चरण में नगर क्षेत्र के सौ परिवारों को चिन्हित किया गया है। प्रत्येक परिवार को पांच किलो आटा, पांच किलो चावल का बैग, एक किलो दाल, आधा किलो, चीनी, आधा लीटर सरसों का तेल, का किट वितरित किया जाएगा। वितरण कार्यक्रम रज़ा क्लब ग्राउंड मल्लीताल में किया जायेगा जिससे कोविड नियमों का पालन करते हुए, प्रत्येक दिन बीस परिवारों को प्रात दस बजे से राहत सामग्री वितरित की जाएगी।

नगर अध्यक्ष शाकिर अली के अनुसार ऐसे परिवारों को चिन्हित करने के लिए पार्टी द्वारा अलग अलग क्षेत्रो में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर क्षेत्र के हरिनगर, कृष्णापुर ,वीर भट्टी के लिए युवा नेता मोहम्मद शान बुराहान,नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, शेर का डांडा, सात नं, अपर माल रोड के लिए जिला महामंत्री देवेंद्र लाल, नगर उपाध्यक्ष उमेश तिवारी, युवा नेता मनीष लाल, ब्रेसाईड , चार्टन लौज ओक कॉटेज क्षेत्र के लिए नगर मंत्री मोहित राजपूत, महिला मोर्चा नगर उपाध्यक्ष शमा परवीन, सूरज कुमार, सूखाताल ,रायल होटल क्षेत्र के में संगठन मंत्री प्रदीप साह, जिला संयुक्त सचिव सन्नी सेलवान, नगर मंत्री निममौ भाई, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल कुमार,मल्लीताल बड़ा बाजार, अवागढ़ ,क्षेत्र के लिए वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह बिष्ट, व्यापार प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष विनोद जोशी,नगर मंत्री विजय शाह, नारायण नगर, पिटरिया, पॉलिटेक्निक ल क्षेत्र के लिए नगर महामंत्री महेश आर्य, विधानसभा महासचिव विनोद कुमार, युवा नेता किशन लाल, शेरवुड ,आयारपाट ,क्षेत्र के लिए डा भुबन आर्य, नगर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष विद्या देवी आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो इन क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रभावित परिवारों को चिन्हित करके, उन्हें राहत सामग्री वितरित करेंगे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.