![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/29_05_2021-chaudhary_charan_sing_death_21688267.jpg)
RGA news
कानपुर में चौधरी चरण सिंह को पुण्यतिथि श्रद्धांजलि दी गई।
कानपुर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेताओं ने गंगा बैराज पर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और कोरोना काल में मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी। देश में आजादी के आंदोलन से लेकर राजनीतिक प्रयास याद किए।
कानपुर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के नेताओं ने शनिवार को पुण्यतिथि पर चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कहा कि अब दिल्ली में किसानाें की आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। प्रसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुण्यतिथि पर गंगा बैराज स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कोरोना संक्रमण काल में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रसपा के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के बाद दिल्ली में किसानों की आवाज उठाने वाला हमदर्द नहीं रहा। किसान उनपर आंख बंद करके भरोसा करते थे और वह भी किसान-मजदूरों के मसीहा थे। उन्होंने किसानों के लिए बड़े कदम उठाए और देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया। देश की आजादी के आंदोलन से लेकर इंदिराजी के आपातकाल के खिलाफ लड़ाई में वह हमेशा ही आगे की कतार में खड़े रहे।
चौधरी चरण सिंह समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया से बेहद प्रभावित थे और कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके सानिध्य में आ गए थे। प्रदेश में 1966 व 67 में पहली बार कांग्रेस की हार पर चौधरी चरण सिंह जी मुख्यमंत्री बने थे। देश और प्रदेश में उन्होंने किसानों और गरीबों के जीवन स्तर को उठाने वाले नीतियों को आगे बढ़ाया था। प्रसपा कार्यकर्ताओं ने करोना महामारी में जान गंवाने वाले सरकारी व गैर सरकारीजनों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। हरि कुशवाहा, राकेश रावत ,गुरु चरण सिंह, किसलय दीक्षित, प्रभात गहरवार, अमित यादव आदि रहे