

RGA news
रामपुर के इस शख्स ने पीएम नरेंद्र माेदी काे खून से लिखा पत्र
कृषि कानून के विरोध में छह माह से धरना दे रहे किसानों के समर्थन में अब आम लाेग भी आगे आ रहे हैं। वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को अपने खून से पत्र लिखा है।
मुरादाबाद कृषि कानून के विरोध में छह माह से धरना दे रहे किसानों के समर्थन में अब आम लाेग भी आगे आ रहे हैं। वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को अपने खून से पत्र लिखा है। इस समस्या का कोई स्थायी हल निकालने की मांग की है।
अवतार सिंह का कहना है कि किसान कृषि कानून का विरोध जता रहे हैं, जबकि सरकार कानूनों को सही ठहरा रही है। कौन सही है और कौन नहीं, इस पर बहस नहीं होनी चाहिए। किसान छह माह से अपना घर-बार छोड़कर धरने पर बैठा है तो आखिर कोई बात तो जरूर होगी, जिससे किसान परेशान है।
ऐसे में सरकार को चाहिए कि कोई बीच का रास्ता निकाले। हमने खून से लिखे पत्र में प्रधानमंत्री से गुजारिश की है कि वह स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें। किसानोंं की बात सुने। समस्या का कोई ऐसा समाधान करें, जिससे सरकार को झुकना भी न पड़े और किसान भी धरना खत्म करके खुशी-खुशी अपने घर जाए।
किसान देश का अन्नदाता है और उनकी समस्या का हल निकालना बहुत जरूरी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री आगे आकर किसानों की समस्या का समाधान निकालेंगे।