कोरोनाकाल में 12 जून को आइएमए में पासिंग आउट परेड, होंगी कई तरह की पाबंदियां

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

कोरोनाकाल में 12 जून को आइएमए में पासिंग आउट परेड।

भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड आगामी 12 जून को होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी परेड में सावधानी ही नहीं बरती जा रही बल्कि कई तरह की पाबंदियां भी होंगी। पासआउट हो रहे जेंटलमैन कैडेटों के स्वजन पीओपी में शामिल नहीं हो सकेंगे।

 देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में पासिंग आउट परेड आगामी 12 जून को होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी परेड में सावधानी ही नहीं बरती जा रही, बल्कि कई तरह की पाबंदियां भी होंगी। पासआउट हो रहे जेंटलमैन कैडेटों के स्वजन पीओपी में शामिल नहीं हो सकेंगे। वहीं, सेना के भी चुनिंदा उच्चाधिकारी परेड में शिरकत करने के लिए अकादमी पहुंचेंगे। 

अकादमी में पीओपी को लेकर तैयारियां चल रही हैं। पीओपी से पहले ग्रेजुएशन सेरेमनी, अवार्ड सेरेमनी व फुल ड्रेस रिहर्सल परेड भी होगी। कोरोनाकाल में यह दूसरा अवसर है जब पास आउट हो रहे कैडेटों के स्वजन पीओपी में शामिल नहीं हो सकेंगे। इससे पहले पिछले वर्ष जून में हुई पासिंग आउट परेड में भी स्वजन शामिल नहीं हुए थे। अकादमी के सैन्य अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने पास आउट हो रहे कैडेटों के कंधों पर सितारे चढ़ाए थे। 

हालांकि, इसके बाद दिसंबर 2020 में कोरोना संक्रमण कम होने से स्वजन को पीओपी में शामिल होने दिया गया था, लेकिन इस बार देश-प्रदेश में जिस तरह संक्रमण की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है, उसको मद्देनजर रखते हुए पासिंग आउट परेड के दौरान बेहद सावधानी बरती जाएगी, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण का साया अकादमी पर न पड़ सके।

आरुषि निशंक ने चलाया कोविड-19 राहत अभियान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी अभिनेत्री आरुषि निशंक ने अपने एनजीओ स्पर्श गंगा और संदीप अग्रवाल फाउंडेशन के साथ उत्तराखंड में एक कोविड 19 राहत अभियान शुरू किया है। अभिनेत्री आरुषि निशंक ने जनता को राहत देने के लिए मेडिकल किट के साथ राशन किट बांटने का अभियान शुरू किया है।कोविड 19 राहत किट में दो किट है।

राशन किट गेहूं का आटा, चावल, दाल, चाय और बिस्कुट और मेडिकल किट में ऑक्सीजन कंसंटेटर, मास्क, स्टीमर, पीपीई किट, सैनिटाइटर, डिजिटल थर्मामीटर, ऑक्सीमीटर, विटामिन सी टैबलेट शामिल हैं। आरुषि निशंक के एनजीओ टीम स्पर्श गंगा द्वारा हरिद्वार में सैनिटाइजर और मास्क का वितरण भी किया जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.