![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
जिला आपूर्ति विभाग एक से 15 अगस्त तक अन्न पखवाड़ा कार्यक्रम मनाएगा। जिसमें नये राशन कार्ड बनाने के साथ-साथ अनाज वितरण की चेकिंग और योजना जागरुकता के अलग-अलग तिथितयों में कार्यक्रम किए जाएंगे। शासन का आदेश मिलने पर डीएसओ ने अन्न पखवाड़ा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। एआरओ की मीटिंग में पखवाड़ा के संबंध में जानकारी दी गई। जिससे गरीब परिवार को पखवाड़ा कार्यक्रम का उचित लाभ मिल सके।
ऐसे होगा कार्यक्रम (एक से 15 अगस्त तक)
-त्रिस्तरीय चेकिंग व्यवस्था का अनुपालन कराया जाएगा।
- पर्यवेक्षीय अधिकारियों की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण
करना
- आपूर्ति विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना
- पात्र परिवारों को उनकी पात्रतानुसार नये राशन कार्ड उपलब्ध कराना
- समाज के छूटे हुए कमजोर वर्ग के लाभार्थियों को पात्रता सूची में शामिल करना
- उचित दर दुकान स्तरीय सतर्कता समितियों की बैठक कराया जाना
- ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समितियों की बैठक करना
- जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक करना
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 का शीर्षक पर व्याख्यान
एक से 15 अगस्त तक अन्न पखवाड़ा दिवस मनाया जाएगा। पखवाड़ा मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य है, समाज के उन गरीब एवं कमजोर परिवार को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देना। पात्रों को राशन कार्ड बनवाने को जागरुक करना। जिससे हर पात्र को अनाज मिल सके।
सीमा त्रिपाठी-डीएसओ बरेली