लखनऊ के सुलतानपुर रोड पर नई टाउनशिप खड़ी करेगा एलडीए, लाइसेंसी बिल्डर कर सकेंगे काम

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

लखनऊ विकास प्राधिकरण सुलतानपुर रोड पर शुरू करेगा टाउनशिप।

बैठक में लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तर दिशा में स्थित मेसर्स सहारा इंडिया कामर्शियल कारपोरेशन लिमिटेड की निरस्त टाउनशिप की भूमि पर लविप्रा अपनी नवीन योजना में शामिल करने जा रहा है। इस नई पहले से हर वर्ग को एक बार फिर छत मिल सकेगी।

लखनऊ,सुलतानपुर रोड पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) की टाउन शिप को लेकर काम तेज हो गया है। आठ जून 2021 को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जा रहा है। बैठक में लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तर दिशा में स्थित मेसर्स सहारा इंडिया कामर्शियल कारपोरेशन लिमिटेड की निरस्त टाउनशिप की भूमि पर लविप्रा अपनी नवीन योजना में शामिल करने जा रहा है। इस  नई पहले से हर वर्ग को एक बार फिर छत मिल सकेगी। यह बड़ी टाउनशिप होगी। वहीं छोटे प्रापर्टी डीलरों ने जो दो चार बीघे में प्लाटिंग कर रखी थी, इनकी जमीनें भी ली जा सकती हैं और जिनके नाम जमीनें चढ़ी होंगी, लैंड पुलिंग के हिसाब से प्लाट दिए जाएंगे। 

लविप्रा सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि सुलतानपुर रोड की टाउनशिप में लाइसेंसी बिल्डर हीं काम कर सकेंगे। यह लाइसेंस वर्ष 2015 व 2016 में दिए गए थे। कई सौ हेक्टेअर जमीन पर लविप्रा अपनी टाउनशिप लैंड पूलिंग के आधार पर शुरू  करने जा रहा है। बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पास होने के बाद एक बार फिर पूरी टीम किसानों के साथ बैठक का सिलसिला तेज कर देगी।सूत्रों की माने तो आगामी तीन से चार माह में योजनाबद्ध तरीके से लविप्रा प्लाट बेचेगा। जून व जुलाई माह में किसानों से जमीनों को  लेकर रणनीति  बन जाएगी और इसी बीच मुख्य नगर योजनाकार द्वारा कागजों पर प्लाट व अन्य सुविधाओं को उकेरने का काम हो जाएग। उद्देश्य है कि लविप्रा 15 अगस्त को प्लाट लांच कर सके। अफसरों के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस योजना को लविप्रा अमली जामा पहनाने जा रहा है। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.